मुरादाबाद : हाईवे के पेट्रोल पंप पर महिला शौचालय में यूरिनल सीट न होने पर अपर आयुक्त नाराज, दिए निर्देश

मुरादाबाद : हाईवे के पेट्रोल पंप पर महिला शौचालय में यूरिनल सीट न होने पर अपर आयुक्त नाराज, दिए निर्देश

मुरादाबाद,अमृत विचार। अपर आयुक्त प्रशासन बीएन यादव ने हाईवे के पेट्रोल पंपों पर महिला शौचालय में यूरिनल सीट और बंद मुंह का डस्टबिन न होने पर नाराजगी जताई। कहा इसकी व्यवस्था पेट्रोल पंप संचालक तत्काल सुनिश्चित करें। उन्होंने शुक्रवार को आयुक्त कार्यालय सभागार में बैठक में पेट्रोल पंपों पर महिलाओं के लिए शौचालय निर्माण की …

मुरादाबाद,अमृत विचार। अपर आयुक्त प्रशासन बीएन यादव ने हाईवे के पेट्रोल पंपों पर महिला शौचालय में यूरिनल सीट और बंद मुंह का डस्टबिन न होने पर नाराजगी जताई। कहा इसकी व्यवस्था पेट्रोल पंप संचालक तत्काल सुनिश्चित करें।

उन्होंने शुक्रवार को आयुक्त कार्यालय सभागार में बैठक में पेट्रोल पंपों पर महिलाओं के लिए शौचालय निर्माण की समीक्षा की। शौचालय में शीशायुक्त वाश बेसिन लगाने, लिक्विड शोप, हैंडवॉश और टिश्यू पेपर रखवाने का निर्देश दिया। अपर आयुक्त ने कहा कि हाईवे के पेट्रोल पंपों पर साफ तौलिया, साबुन, पेपर रोल रखवाएं। उन्होंने बोतलबंद पानी और सैनिटरी पैड की सशुल्क व्यवस्था रखने का भी निर्देश दिया। कहा कि यह सारा इंतजाम 25 जून तक पूरा हो जाना चाहिए, क्योंकि अगली बैठक 27 जून को फिर होगी, जिसमें इसकी समीक्षा होगी। ऐसा न करने वाले पेट्रोल पंप संचालकों पर कार्रवाई होगी।

बैठक में यह रहे मौजूद
उपायुक्त खाद्य ओमप्रकाश ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप हाईवे पर पेट्रोल पंप संचालित करने वाले व्यवस्था दुरुस्त रखें। बैठक में गजेंद्र प्रताप सिंह उपायुक्त कार्यालय संयुक्त विकास आयुक्त, जिलापूर्ति अधिकारी मुरादाबाद अजय प्रताप सिंह, जिलापूर्ति अधिकारी रामपुर अभिषेक कुरील, पूरन सिंह चौहान डीएसओ अमरोहा, नरेंद्र तिवारी डीएसओ संभल, जगवीर सिंह क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी बिजनौर, आईओसीएल कंपनी के सेल्स ऑफिसर हरीश वार्ष्णेय, अभिषेक रतना, पंकज शर्मा रहे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : युवा निर्यातक अमित अग्रवाल बने ईसीजीसी के डायरेक्टर