मुरादाबाद : 65 साल के राशन डीलर ने किशोरी से किया दुष्कर्म, पीड़िता की तबीयत बिगड़ने पर हुआ खुलासा

मुरादाबाद : 65 साल के राशन डीलर ने किशोरी से किया दुष्कर्म, पीड़िता की तबीयत बिगड़ने पर हुआ खुलासा

मुरादाबाद, अमृत विचार। महानगर में 65 वर्षीय एक राशन डीलर ने पांच माह पहले 15 वर्षीय एक किशोरी को बहला फुसला कर उसके साथ दुष्कर्म किया। मानवता को शर्मशार करने वाली वृद्ध कोटेदार का कूकृत्य रविवार देर रात तब उजागर हुआ, जब पांच माह की गर्भवती पीड़िता की तबियत अचानक बिगड़ गई। घटना प्रकाश में …

मुरादाबाद, अमृत विचार। महानगर में 65 वर्षीय एक राशन डीलर ने पांच माह पहले 15 वर्षीय एक किशोरी को बहला फुसला कर उसके साथ दुष्कर्म किया। मानवता को शर्मशार करने वाली वृद्ध कोटेदार का कूकृत्य रविवार देर रात तब उजागर हुआ, जब पांच माह की गर्भवती पीड़िता की तबियत अचानक बिगड़ गई। घटना प्रकाश में आते ही नागफनी पुलिस ने पीड़िता को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपी कोटेदार को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। दुष्कर्म की शिकार पीड़िता की हालत चिंता जनक बताई जा रही है।

नागफनी थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता की मां ने तहरीर देकर बताया कि वह सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान की उपभोक्ता है। थाना क्षेत्र में ही डेहरिया मोहल्ले का रहने वाला 65 वर्षीय नसीम उर्फ मामू कोटे की दुकान चलाता है। वह सात बच्चों का बाप है। 15 वर्षीय नाबालिग बेटी को वह नसीम की दुकान से राशन लाने भेजती थी। पांच माह पहले किशोरी जब राशन लेने गई, तब वृद्ध कोटेदार ने नाबालिग पर डोरे डालने शुरू कर दिया।

आरोपी ने किशोरी को बहला फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद कोटेदार ने नाबालिग को धमकी दी कि यदि जुबान खोला तो खैर नहीं होगी। सपरिवार जान से मारने की धमकी मिलने के बाद किशोरी चुप हो गई। किशोरी संग दुष्कर्म की घटना का पता रविवार रात परिजनों को तब चला, जब पीड़िता की हालत अचानक बिगड़ गई।

पूछताछ में किशोरी ने परिजनों को बताया कि कोटेदार ने गर्भपात के लिए उसे जबरिया दवा खिला दी है। दवा खाने से ही किशोरी की तबियत बिगड़ी है। किशोरी की हालत बिगड़ते देख देर रात परिजन उसे साथ लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। तब जिला अस्ताल में एसपी ग्रामीण विद्या सागर मिश्र मौजूद थे। घटना का पता लगते ही उन्होंने सूचना तत्काल नागफनी थाना प्रभारी को दिया।

नागफनी थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़िता व उसके परिजनों से पूछताछ की। तहरीर के आधार पर देर रात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस अभिरक्षा में पीड़िता का उपचार जिला अस्तपाल में चल रहा है। आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

ताजा समाचार

Bihar Sports University: बिहार के पहले खेल विश्वविद्यालय को यूजीसी ने मान्यता दी, शुरू होंगे ये पाठ्यक्रम
डालर के मुकाबले रुपए की गिरती कीमत पर बोलीं प्रियंका गांधी- देश की जनता को जवाब दें प्रधानमंत्री
बदायूं: सड़क पार कर रहे दंपती को पार्सल ले जा रहे ट्रक ने मारी टक्कर, महिला की मौत
Kanpur: एसजीएसटी के उच्चाधिकारियों का सचल दल पर भरोसा हुआ कम, फैक्ट्रियों में लगे कैमरे, सीधे दफ्तर से होगी निगरानी
असम खनन त्रासदी: कोयला खदान में फंसे तीन और श्रमिकों के शव बरामद, जानें कैसे हुआ हादसा
बहराइच: कृषि विभाग की कार्रवाई से खाद विक्रेताओं में हड़कंप, टीम को देख भागा संचालक, लाइसेंस निलंबित