मुरादाबाद : शहर में खुलेंगे 30 नए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, सुधरेगी चिकित्सा व्यवस्था

मुरादाबाद : शहर में खुलेंगे 30 नए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, सुधरेगी चिकित्सा व्यवस्था

मुरादाबाद,अमृत विचार। शहरी क्षेत्र में बेहतर चिकित्सा के लिए 30 नये हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खुलेंगे। इससे 4.50 लाख से अधिक लोगों को इलाज मिलेगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के राज्य इकाई ने शहर में 30 नए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोलने की मंजूरी मिल गई है। इससे शहरी क्षेत्र खासकर मलिन बस्तियों के निवासियों को …

मुरादाबाद,अमृत विचार। शहरी क्षेत्र में बेहतर चिकित्सा के लिए 30 नये हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खुलेंगे। इससे 4.50 लाख से अधिक लोगों को इलाज मिलेगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के राज्य इकाई ने शहर में 30 नए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोलने की मंजूरी मिल गई है। इससे शहरी क्षेत्र खासकर मलिन बस्तियों के निवासियों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। उन्हें घर के नजदीक ही हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर प्राथमिक उपचार कराने की सुविधा मिलेगी।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एमसी गर्ग ने का कहना है कि नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य के रूप में संचालित 22 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की संख्या अब बढ़कर 52 हो जाएगी। 30 नए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की मंजूरी मिल गई है।15 से 30 हजार की आबादी पर एक सेंटर खुलेंगे। जिला कॉर्डिनेटर प्रमोद कुमार ने बताया कि 30 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर स्वीकृत हो गया है। जगह चिह्नित कर लिया गया है। जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद इसको अंतिम रूप देकर किराए के मकानों में ही संचालन कराया जाएगा। यह सेंटर घर से महज तीन से चार किलोमीटर की दूरी पर होंगे।
शहर की लगभग साढ़े चार लाख की आबादी इससे लाभान्वित होगी।

183 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के सुदृढ़ीकरण का पूरा
शहर में वर्तमान में उपकेंद्र स्तरीय 183, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तरीय 26 और नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तरीय 22 हेल्थ एंड वेलनेस हैं। दो माह से इन उपकेंद्रों के सुदृढ़ीकरण का काम जिले में चल रहा है। सरकार ने 199 हेल्थ एंड वेलनेस के सुदृढ़ीकरण के लिए बजट दिया है। इसमें से 183 में सदृढ़ीकरण का काम पूरा हो गया है। शेष 16 में भी इसी माह के अंत तक काम पूरा हो जाएगा।

ये भी पढ़ें : West Indies vs Scotland : टी20 वर्ल्ड कप 2022 में दूसरा बड़ा उलटफेर, दो बार की चैम्पियन वेस्टइंडीज़ को स्कॉटलैंड ने हराया

ताजा समाचार