पैसे के लोभ में दो महिलाओं की चढ़ाई बलि, खेत में दफनाया

पैसे के लोभ में दो महिलाओं की चढ़ाई बलि, खेत में दफनाया

तिरुवल्ला। केरल से चौकाने वाला मामला सामने आया है। मामला पठानमथिट्टा जिले के एलंथूर गांव का है। जहां आर्थिक समृद्धि के लिए कथित रूप से दो महिलाओं की बलि चढ़ा दी गई। यह पहली बार है जब केरल में इस तरह के मानव बलि की सूचना मिली है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। …

तिरुवल्ला। केरल से चौकाने वाला मामला सामने आया है। मामला पठानमथिट्टा जिले के एलंथूर गांव का है। जहां आर्थिक समृद्धि के लिए कथित रूप से दो महिलाओं की बलि चढ़ा दी गई। यह पहली बार है जब केरल में इस तरह के मानव बलि की सूचना मिली है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने इस मामले में पति-पत्नी समेत 3 लोगों को हिरासत में लिया है।

ये भी पढ़ें- हरियाणा-पंजाब के CM करेंगे SYL मुद्दे का समाधान, 14 अक्तूबर को होगी मान-खट्टर की बैठक

पुलिस ने बताया कि इस साल सितंबर और जून से कोच्चि के कलाड़ी और कदवंतरा कस्बे की दो महिलाएं लापता हो गई थीं, जिसके बाद उनके परिजनों की शिकायत के आधार पर तलाशी शुरू कर दी गयी थी।

उन्होंने बताया कि इस दौरान पता चला कि दोनों महिलाओं की बलि चढ़ाकर दफना दिया गया। इस मामले से संबंधित एक दंपति वैद्य भगवल सिंह, लैला और एक एजेंट मुहम्मद शिहाब को हिरासत में लिया गया है, जो पेरुंबवूर के मूल निवासी हैं।

पूछताछ के दौरान दंपति ने बताया कि आर्थिक समृद्धि पाने के लिए, करीब 50 साल की दो महिलाओं को एजेंट की मदद से तिरुवल्ला बुलाया, जहां दोनों का गला काटकर कथित रूप से हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों के शवों को दफना दिया गया। गौरतलब है कि यह पहली बार है जब केरल में इस तरह के मानव बलि की सूचना मिली है।

ये भी पढ़ें- नम आंखों से धरतीपुत्र का अंतिम संस्कार, ‘नेताजी अमर रहे’ के नारों से गूंजा सैफई