ग्लैमर वर्ल्ड की चकाचौंध में शांति की तलाश कर रही मॉडल ने किया सुसाइड

मुंबई। एक 30 साल की मॉडल ने होटल के कमरे में पंख से लटकर खुदखुशी कर लिया। होटल रूम से पुलिस को सुसाइड नोट मिला। सुसाइड नोट में लिखा है कि क्षमा करें, इसके लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं है। वर्सोवा पुलिस ने एडीआर के तहत  मामला दर्ज कर सुसाइड केस की जांच में जुट …

मुंबई। एक 30 साल की मॉडल ने होटल के कमरे में पंख से लटकर खुदखुशी कर लिया। होटल रूम से पुलिस को सुसाइड नोट मिला। सुसाइड नोट में लिखा है कि क्षमा करें, इसके लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं है। वर्सोवा पुलिस ने एडीआर के तहत  मामला दर्ज कर सुसाइड केस की जांच में जुट गई है।

अंधेरी इलाके का मामला
मामला मुंबई के अंधेरी इलाके की है। जहां एक 30 साल की मॉडल ने पंखे से लटकर कर अपनी जान ले ली। पुलिस के मुताबिक बुधवार शाम तकरीबन 8 बजे के करीब एक मॉडल ने होटल में चेक इन किया। रात में खाना ऑर्डर किया। अगले दिन यानी गुरूवार को होटल से शॉकिंग खबर आई।

वेटर ने रूम की घंटी बजाई नहीं खुला दरवाजा
होटल का वेटर कई बार रूम की घंटी बजाया लेकिन दरवाजा नहीं खुला। वेटर ने इस बात की जानकारी होटल मैनेजर को दिया। मैनेजर कॉल करके पुलिस को तुरंत सारी जानकारी दी। होटल में पुलिस तुरंत पहुंच कर मास्टर चाबी से रूम खोला। रूम खुलते हुए वहां खड़े लोगों के होश उड़ गए। मॉडल ने पंखे से लटकर कर खुदखुशी कर लिया था। पुलिस ने वहां पड़ा एक सुसाइड नोट बरामद किया।

जिंदगी से खुश नहीं
सुसाइड नोट में लिखा था मुझे क्षमा करें, इसके लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। किसी को परेशान न करें, मैं खुश नहीं हूं। शांति चाहिए बस। सुसाइड नोट के मुताबिक जिंदगी से खुश न होना। खुदखुशी की वजह है। हालांकि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

ये भी पढ़ें:-लग्जरी गाड़ी छोड़ ऑल्टो में सवार हुईं सारा, यूजर्स जमकर कर रहे हैं ट्रोल