MI vs LSG IPL 2022 : क्रुणाल पांड्या ने लिया किरॉन पोलार्ड का विकेट, फिर सिर चूमा, बोले- अब हिसाब बराबर
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन में रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। लखनऊ टीम ने आखिरी दो ओवर में बाजी पलटते हुए 36 रनों से मैच जीत लिया। इसी दौरान एक मजेदार मोमेंट भी देखने को मिला। आखिरी ओवर में मुंबई टीम को …
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन में रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। लखनऊ टीम ने आखिरी दो ओवर में बाजी पलटते हुए 36 रनों से मैच जीत लिया। इसी दौरान एक मजेदार मोमेंट भी देखने को मिला। आखिरी ओवर में मुंबई टीम को 38 रनों की जरूरत थी। यह ओवर क्रुणाल पांड्या ने किया। उनकी पहली ही बॉल पर कीरोन पोलार्ड बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद ज्यादा दूर नहीं गई और दीपक हुड्डा ने कैच लपक लिया। किरॉन पोलार्ड को आउट करने के बाद क्रुणाल पांड्या इतना खुश हुए कि वो पोलार्ड की पीठ पर कूदते हुए उनके सिर को चूमते नजर आए। इसका फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
पोलार्ड को आउट कर 1-1 से हिसाब बराबर
मैच के बाद क्रुणाल ने कहा, मैं बेहद खुश था कि मैंने कीरोन पोलार्ड को आउट कर दिया। वरना वो पूरी जिंदगी मेरा दिमाग खाता रहता कि उसने मुझे आउट किया है। अब एक ही मैच में मैंने भी उसे आउट करके 1-1 से हिसाब बराबर कर लिया है। अब कम से कम वह कुछ बोलेंगे तो नहीं।’
#Krunalpandya loving the out of #Pollard
You would love ? it ??#MIvsLSG #LSGvMI #IPL2022 #RohitSharma? #Mumbaiindians pic.twitter.com/sY2SCsEnMy
— DaebakAnkita? (@DaebakankitaF) April 24, 2022
पोलार्ड-क्रुणाल अच्छे दोस्त
क्रुणाल पांड्या और कीरोन पोलार्ड पहले मुंबई के लिए खेलते थे। दोनों ने मिलकर मुंबई इंडियंस को कई मुकाबलों में जीत दिलाई है, लेकिन आईपीएल 2022 से पहले मुंबई ने कीरोन पोलार्ड को रिटेन कर लिया था। वहीं, हार्दिक और क्रुणाल को टीम से रिलीज कर दिया था। हार्दिक पांड्या इस समय गुजरात के कप्तान हैं। वहीं, क्रुणाल पांड्या लखनऊ के लिए खेल रहे हैं। दोनों टीमें IPL 2022 में शानदार प्रदर्शन कर रही है। वहीं, इस सीजन मुंबई अब तक 8 मैचों में एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई है।
लखनऊ ने मुंबई को 36 रन से हराया
मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ टीम ने 6 विकेट पर 168 रन बनाए। कप्तान केएल राहुल ने 62 बॉल पर 103 रन की पारी खेली. जवाब में मुंबई टीम 8 विकेट पर 132 रन ही बना सकी और 36 रनों से यह मैच गंवा दिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 39 और तिलक वर्मा ने 38 रन बनाए।
ये भी पढ़ें : IPL 2022, MI vs LSG : केएल राहुल पर धीमी ओवर गति के लिए लगा 24 लाख रुपये का जुर्माना, मुंबई के खिलाफ गलती दोहराना पड़ा भारी