Mens Skincare: अगर आप लंबे समय तक दिखना चाहते हैं यंग तो रखें इन बातों का खास ध्यान

Mens Skincare: अगर आप लंबे समय तक दिखना चाहते हैं यंग तो रखें इन बातों का खास ध्यान

अगर आप ऐसा सोचते हैं कि स्किन केयर सिर्फ महिलाओं के लिए ही जरूरी होती है तो आप गलत हैं। स्किन केयर की जरूरत पुरुषों को भी उतनी ही है जितनी की महिलाओं को। पुरुषों को भी अपनी स्किन की केयर करना आना चाहिए। समय मिलते ही पुरुषों को भी अपने उपर ध्यान देना चाहिए …

अगर आप ऐसा सोचते हैं कि स्किन केयर सिर्फ महिलाओं के लिए ही जरूरी होती है तो आप गलत हैं। स्किन केयर की जरूरत पुरुषों को भी उतनी ही है जितनी की महिलाओं को। पुरुषों को भी अपनी स्किन की केयर करना आना चाहिए। समय मिलते ही पुरुषों को भी अपने उपर ध्यान देना चाहिए ताकि उनकी स्किन भी ग्लो कर सके जिससे की वो भी यंग दिख सकें। अगर आप अपनी सिकन का ख्याल नहीं रखेंगे तो आपकी स्किन भी रूखी और बेजान हो जाएगी जिसकी वजह से आपकी स्मार्टनेस पर भी असर दिखेगा जिसके कारण शायद आप समय से पहले बुढ़े दिखने लगेंगे। अगर आप ऐसा नहीं चाहते हैं तो आपको अपनी स्किन की केयर करना शुरू करना होगा। तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किस तरहं से अपनी स्किन का ध्यान रख सकते हैं।

स्‍ट्रॉन्‍ग सोप यूज न करें
पुरुष ज्यादातर अपने चेहरे पर किसी भी प्रकार का केवल साबुन ही लगाते हैं जो की बिल्कुल गलत है। ऐसा करने से आपकी स्किन रफ हो जाती है। तो आपको इस बात का खास ध्यान रखना है कि आप कोई भी साबुन चेहरे पर न लगाएं। बता दें कि आपको सिर्फ कम पीएच लेवल वाली साबुन, मेन्स फेसवॉश, नेचुरल क्लींजर आदि का ही प्रयोग करना है ताकि आपकी स्किन रूखी न हो।

मॉश्‍चराइजर का जरूर प्रयोग करें
आमतौर पर पुरुषों को लगता है कि उनको मॉश्‍चराइजर की जरूरत नहीं होती है जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। आपको बता दें कि पुरुषों की स्किन को ज्यादा मॉश्‍चराइज की जरुरत होती है क्योंकि व अधिकतर बाहर काम करते हैं जिससे उन्हें काफी धूल और धूप का सामना करना पड़ता है। वहीं, सर्दियों के मौसम में फेस पर पुरुषों के भी ड्राइनेस आती है। बता दें कि ऐसे में मॉश्चराइजर आपकी त्वचा को जरूरी पोषण प्रदान कर ड्राईनेस से भी बचाता है।

फेस सक्रब का करना चाहिए उपयोग
पुरुषों को स्किन केयर के लिए फेस सक्रब का उपयोग जरुर करना चाहिए। फेस सक्रब अपनी स्किन को क्लियर करता है और खराब, डेड सेल्स को स्किन से हटाता है। लेकिन ध्यान रहे कि आप अच्छी क्वालिटी का ही फेस सक्रब अपनी स्किन पर यूज करें।

इसे भी पढ़ें…

मोबाइल रिचार्ज करना हुआ महंगा, अब Phonepe लेगा ट्रांजैक्शन फीस, जानें कितना करना होगा Pay

ताजा समाचार