मणिपुर उग्रवादी हमला: उग्रवादी संगठन PLA और PMNPF ने ली सेना के काफिले पर हमले की जिम्मेदारी

मणिपुर उग्रवादी हमला: उग्रवादी संगठन PLA और PMNPF ने ली सेना के काफिले पर हमले की जिम्मेदारी

इंफाल। शनिवार को म्यांमार से सटे मणिपुर के चूराचांदपुर जिले में 46 असम राईफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विपल्व त्रिपाठी के काफिले पर घात लगाकर हमला किया गया था। इस उग्रवादी हमले में असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर मेजर विप्लव त्रिपाठी समेत पांच जवान शहीद हो गए। इस घटना से देशभर के लोगों में आक्रोश …

इंफाल। शनिवार को म्यांमार से सटे मणिपुर के चूराचांदपुर जिले में 46 असम राईफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विपल्व त्रिपाठी के काफिले पर घात लगाकर हमला किया गया था। इस उग्रवादी हमले में असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर मेजर विप्लव त्रिपाठी समेत पांच जवान शहीद हो गए। इस घटना से देशभर के लोगों में आक्रोश है।

उग्रवादियों ने पहले आईईडी बलास्ट किया और फिर काफिले में चल रही गाड़ियों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। उग्रवादियों ने मेजर विप्लव के साथ मौजूद उनकी पत्नी और 8 साल के मासूम बेटे की भी गोली मार कर हत्या कर दी। हमले की जिम्मेदारी उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) और मणिपुर नागा पीपुल्स फ्रंट (PMNPF) ने ली है। इस हमले में राइफलमैन सुमन स्वर्गियारी, खतनई कोनयक, आर पी मीणा, श्यामल दास में शहीद हो गए।

इसे भी पढ़ें…

देश में कोविड-19 के 11,271 नए मामले, 285 मरीजों की मौत