महाराष्ट्र: गैस एजेंसी के पूर्व कर्मचारी की पिटाई के आरोप में कांग्रेस के पूर्व एमएलसी के खिलाफ मामला दर्ज

महाराष्ट्र: गैस एजेंसी के पूर्व कर्मचारी की पिटाई के आरोप में कांग्रेस के पूर्व एमएलसी के खिलाफ मामला दर्ज

ठाणे। महाराष्ट्र विधान परिषद के पूर्व कांग्रेस सदस्य संजय दत्त के खिलाफ अपनी गैस एजेंसी के एक पूर्व कर्मचारी के साथ मारपीट करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। मानपाड़ा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि 27 वर्षीय शिकायतकर्ता दीपक निकालजे ने आरोप लगाया …

ठाणे। महाराष्ट्र विधान परिषद के पूर्व कांग्रेस सदस्य संजय दत्त के खिलाफ अपनी गैस एजेंसी के एक पूर्व कर्मचारी के साथ मारपीट करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। मानपाड़ा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि 27 वर्षीय शिकायतकर्ता दीपक निकालजे ने आरोप लगाया है कि पूर्व एमएलसी दत्त और उनके सहयोगियों ने रविवार की रात डोम्बिवली कस्बे के पिसवाली इलाके में उनके साथ मारपीट की और नतीजा भुगतने की धमकी दी।

उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने दत्त और उनके तीन सहयोगियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा- 324 (स्वेच्छा से हथियार या अन्य तरीकों से नुकसान पहुंचाने), धारा-504 (जानबूझकर अपमानित करना या शांति भंग करने के लिए उकसाना) और धारा-506 (आपराधिक तरीके से धमकाने) के तहत मामला दर्ज किया है।

हालांकि, मौजूदा समय में कांग्रेस के हिमाचल प्रदेश प्रभारी दत्त ने आरोपों से इंकार करते हुए दावा किया है कि शिकायत झूठी है और उन्हें बदनाम करने के लिए यह किया गया है। दत्त ने कहा कि कुछ महीने पहले उनकी गैस एजेंसी में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में एक अन्य कर्मचारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। उन्होंने कहा कि नवीनतम शिकायत उसका बदला लेने के लिए की गई है और वह किसी भी पुलिस जांच का सामना करने को तैयार हैं।

ये भी पढ़ें-

UP Election LIVE: चौथे चरण की वोटिंग जारी, 11 बजे तक हुआ 22.62% मतदान

ताजा समाचार

कानपुर में आठ घंटे Digital Arrest रहा युवक: दिल्ली आयकर विभाग का अफसर बनकर साइबर ठगों ने की वीडियो कॉलिंग, ये करने पर हुआ शक 
Bareilly: हाउस अरेस्ट हुए सपा जिलाध्यक्ष, संभल जाने से रोका...पुलिस ने जमाया डेरा
मुरादाबाद : 'संविधान की मूल भावना को अक्षुण्ण रखना सभी नागरिकों का कर्तव्य'
भाजपा नेता श्याम देव राय चौधरी का निधन, 7 बार लगातर रह चुके हैं विधायक, PM मोदी ने भी जाना था हाल
Scholarship: 15 जनवरी तक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं छात्र, जानें प्रकिया...
उन्नाव में नेट मार्केटिंग के नाम पर हजारों को फंसाकर करोड़ों रुपये ठगे: पीड़ितों ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की