मध्य प्रदेश सरकार ने विवाह समारोह में मेहमानों की संख्या पर लगा प्रतिबंध हटाया

मध्य प्रदेश सरकार ने विवाह समारोह में मेहमानों की संख्या पर लगा प्रतिबंध हटाया

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में आने का दावा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को विवाह समारोह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या को सीमित करने के लिए लगाई गई पाबंदी से छूट की घोषणा की। कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के कारण राज्य सरकार ने …

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में आने का दावा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को विवाह समारोह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या को सीमित करने के लिए लगाई गई पाबंदी से छूट की घोषणा की। कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के कारण राज्य सरकार ने 15 जनवरी से शादियों में शामिल होने वालों की संख्या 250 तक सीमित कर दी थी।

चौहान ने शुक्रवार को ट्वीट किया, आप सबको बसंत पंचमी की हार्दिक बधाई। यह संतोष की बात है कि प्रदेश में कोविड-19 नियंत्रण में है, अत: बसंत पंचमी के शुभ अवसर से विवाह और अन्य मांगलिक कार्यों में अतिथियों की संख्या पर लगा प्रतिबंध हटाया जा रहा है। सभी स्वास्थ्य दिशा निर्देशों का पालन करते रहिये, स्वस्थ रहिये। प्रदेश के गृह विभाग ने बाद में एक आदेश जारी कर कहा कि विवाह समारोहों में 250 से अधिक लोगों के शामिल होने पर लगी रोक को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जा रहा है।

हालांकि, आदेश में जोर देकर कहा गया कि इस तरह के आयोजनों में शामिल होने वालों के लिए सामाजिक दूरी का पालन करना, मास्क पहनना और सैनिटाइजर से हाथों को साफ करना आवश्यक होगा। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में बृहस्पतिवार को संक्रमण दर 9.2 से घटकर 8.2 प्रतिशत हो गई और प्रदेश में 51,019 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में शुक्रवार को संक्रमण के 6,516 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,95,049 हो गई और संक्रमण से नौ और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 10,648 हो गई।

इसे भी पढ़ें-

राजस्थान के कई इलाकों में ठंड का प्रकोप जारी, चुरू में न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस

 

ताजा समाचार

कासगंज: सड़क पर खुली मिली मीट की दुकाने तो राज्य महिला आयोग की सदस्य खफा
नवरात्र के पहले दिन कानपुर के देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़; जयकारों से गूंज रहे मंदिर, CCTV से कड़ी निगरानी
मुरादाबाद : सड़क पर उतरी करणी सेना, सपा सांसद रामजीलाल सुमन का फूंका पुतला...हिंदुओं से एकजुट होने का किया आह्वान
20,845 बूथों पर भाजपाइयों ने सुनी मन की बात; भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र में मन की बात कार्यक्रम का आयोजन
बदायूं: जिला अस्पताल में बढ़े हेपेटाइटिस के 218 मरीज, दूषित पानी का असर
ओडिशा में बड़ा रेल हादसा: पटरी से उतरे कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बे, यात्रियों में हाहाकार