लखनऊ: यूपी सीनियर क्रिकेट महिला टीम के चयन में लगे अनियमितता के गंभीर आरोप

लखनऊ: यूपी सीनियर क्रिकेट महिला टीम के चयन में लगे अनियमितता के गंभीर आरोप

लखनऊ, अमृत विचार। क्रिकेट प्लेयर एसोशिएशन महिला पदाधिकारियों की बैठक अलीगंज स्थित प्लेयर एसोशिएशन के कार्यालय में बैठक हुई। बैठक में महिला खिलाड़ियों के साथ हो रहे अन्याय पर गम्भीरता से विचार किया गया। प्रदेश अध्यक्ष अरबिन्द सिंह ने बताया कि अन्डर 19 महिला क्रिकेट टीम चयन मैच में सात आठ बाल खिला करके यूपी …

लखनऊ, अमृत विचार। क्रिकेट प्लेयर एसोशिएशन महिला पदाधिकारियों की बैठक अलीगंज स्थित प्लेयर एसोशिएशन के कार्यालय में बैठक हुई। बैठक में महिला खिलाड़ियों के साथ हो रहे अन्याय पर गम्भीरता से विचार किया गया।

प्रदेश अध्यक्ष अरबिन्द सिंह ने बताया कि अन्डर 19 महिला क्रिकेट टीम चयन मैच में सात आठ बाल खिला करके यूपी अन्डर 19 टीम का टीम चयन कर लिया गया। अन्डर 19 टीम कैम्प तीन दिन का लगाया गया। यूपी सिनियर महिला टीम का अभी तक ट्रायल मैच नहीं हुए हैं। जबकि 11 अक्टूबर से सिनियर टी- 20 मैच प्रतियोगिता शुरू हो जायेगी।

आरोप है कि यूपी की सिनियर महिला टीम में दिल्ली की आरूषी गोयल सहित कई बाहरी खिलाड़ीयों को टीम में जगह देने की कोशिश हो रही है। दिव्या दिक्षित ने सम्बोधित करते हुए कहा उत्तर प्रदेश में महिला खिलाड़ियों के न कैम्प आयोजित होते है, न ही नियम से महिला क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित होती है। ट्रायल मैच भी समय से नहीं कराये जाते है। दो या तीन दिन का कैम्प लगता है। सचिव ज्योति कुमारी ने कहा कि शिफारसी खिलाड़ियों का बोलबाला रहता है।

टीम चयन में विशेष जाति के खिलाड़ियों एवं कोच, चयनकर्ता रखे जाते है जो खेल भावना के विपरित है। इन सब बातों को ले करके पदाधिकारियों ने रोष जताया और अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में रणजी ट्राफी एवं सिनियर महिला क्रिकेट टीम में बेहतरीन खिलाड़ियों को यूपी टीम में नहीं लिया गया तो यूपीसीए के ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन किया जायेगा। इस बैठक में ज्योति, दिव्या, प्राची पाण्डेय, खुशबू चौहान, रितू कुशवाहा, शिवांगी सिंह, करीना, प्रतिभा सिंह सहित अन्य पदाधिकारीयों ने अपने अपने विचार रखें।

ये भी पढ़ें-बांदा: निर्माणाधीन मकान से गिरकर राजमिस्त्री की मौत

ताजा समाचार

Stock Market: Adani Group की सूचीबद्ध 11 कंपनियों में से नौ के शेयर चढ़े
हल्द्वानी: कारोबारी के घर चोरी, नशीला सूप पिलाकर नौकरानी ने लगाई चपत
ऑस्ट्रेलिया: बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध से जुड़े विधेयक पर सीनेट में चर्चा
ऋषभ पंत और हमारी विचारधारा में अंतर था, रुपए से इसका कोई लेना देना नहीं: पार्थ जिंदल
उन्नाव की सरिया फैक्ट्री में GST टीम ने की छापेमारी...भारी मात्रा में टैक्स चोरी होने की मिली थी शिकायत
Kanpur: गंगा जल आचमन लायक नहीं; सैंपल फेल, यूपीपीसीबी के अधिकारी बोले- गंगा का पानी सिर्फ नहाने लायक...जल्द करेंगे सभी नालों का निरीक्षण