लखनऊ: लुलु मॉल में हंगामा, खरीदारों को संभालने बुलानी पड़ी पुलिस

लखनऊ: लुलु मॉल में हंगामा, खरीदारों को संभालने बुलानी पड़ी पुलिस

लखनऊ, अमृत विचार। विवादों में रहने वाला लुलु मॉल एक बार फिर भ्रामक प्रचार को लेकर विवादों में है। दीपावली को लेकर लुलु मॉल की तरफ से 50 फीसदी फ्लैट छूट देने का प्रचार किया गया, लेकिन जब ग्राहक मॉल पहुंचे तो उन्हें चुनिंदा सामानों में छूट देने की बात कही गई। इसी बात को …

लखनऊ, अमृत विचार। विवादों में रहने वाला लुलु मॉल एक बार फिर भ्रामक प्रचार को लेकर विवादों में है। दीपावली को लेकर लुलु मॉल की तरफ से 50 फीसदी फ्लैट छूट देने का प्रचार किया गया, लेकिन जब ग्राहक मॉल पहुंचे तो उन्हें चुनिंदा सामानों में छूट देने की बात कही गई। इसी बात को लेकर ग्राहकों ने रविवार को मॉल के अंदर ही जमकर बवाल काटा।

पहले तो मॉल में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने अपने स्तर पर विवाद को सुलझाने की कोशिश की। लेकिन, मामला ज्यादा बढ़ने पर पुलिस बुलानी पड़ी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया।

बता दें कि लुलु मॉल की तरफ से एक विज्ञापन प्रकाशित कराया गया था। जिसमें मध्य रात्रि 12 बजे से चार बजे तक 50 फीसदी फ्लैट छूट का ऑफर दिया गया था। जिसे देखकर कई ग्राहक मॉल पहुंचे।

ग्राहकों का कहना है कि मॉल की ओर से भ्रमित प्रचार सामग्री प्रकाशित कराई गई। जब लोग मॉल पहुंचे सामान खरीदने तो उन्हें यह कहा गया कि यह ऑफर चुनिंदा सामानों के लिए ही है। मॉल की ओर से वादा पूरा ना करने पर वहां मौजूद ग्राहक हंगामा करने लगे। वहीं, इस मामले में लुलु मॉल प्रबंधन का कहना है कि उन्होंने चुनिंदा वस्तुओं पर ही छूट की बात कही थी। ग्राहक जो अपनी बात कहकर छूट मांग रहे हैं ऐसे किसी ऑफर के लिए नहीं कहा गया है।

सुशांत गोल्फ सिटी प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा करने वाले लोगों के समझाबुझा कर मामले को शांत करा दिया है। किसी भी पक्ष की तरफ से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है।

ये भी पढ़ें-उत्तर भारत के ऊर्जा केंद्र के रूप में उभरा जम्मू-कश्मीर का किश्तवाड़ जिला: जितेंद्र सिंह

ताजा समाचार

UN के प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस और मोहम्मद यूनुस के बीच घरेलू मुद्दों और रोहिंग्या स्थिति पर हुई चर्चा 
Etawah: सैफई में समाजवादी रंग, अखिलेश यादव ने खेली फूलों की होली, हजारों कार्यकर्ता पहुंचे
अमेरिका : 'हमास का समर्थन' करने की वजह से वीजा गंवाने वाली भारतीय छात्रा स्वदेश लौटी 
Etawah में युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत: होली खेलकर आने के बाद घर पर अचानक बिगड़ी तबीयत, हत्या का आरोप
'अगर वह हमारे लिए गाएंगे तो आभारी रहूंगा', जावेद अख्तर ने की पाकिस्तानी गायक मुअज्जम अली खान की सराहना 
शाहजहांपुर: होली पर दो पक्षों में विवाद होने पर चले ईंट-पत्थर और लाठी डंडे