लखनऊ: बिजली इंजीनियरों ने मनाया संकल्प दिवस, ताजा की पुरानी यादें

लखनऊ: बिजली इंजीनियरों ने मनाया संकल्प दिवस, ताजा की पुरानी यादें

लखनऊ। 29 नवम्बर 1979 को बिजली इंजीनियरों के जबर्दस्त आंदोलन को याद करते हुए विद्युत विभाग के लोगों ने कल संकल्प दिवस मनाया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि वह आंदोलन बिजली इंजीनियरों के अप्रतिम त्याग और बलिदान के लिए याद किया जाता है। सरकार ने इंजीनियरों पर मिनी मीसा भी लगा दिया था, …

लखनऊ। 29 नवम्बर 1979 को बिजली इंजीनियरों के जबर्दस्त आंदोलन को याद करते हुए विद्युत विभाग के लोगों ने कल संकल्प दिवस मनाया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि वह आंदोलन बिजली इंजीनियरों के अप्रतिम त्याग और बलिदान के लिए याद किया जाता है।

सरकार ने इंजीनियरों पर मिनी मीसा भी लगा दिया था, बावजूद इसके इस आंदोलन की गूंज विदेशों तक पहुंची थी। हाईडिल फील्ड हॉस्टल में आयोजित इस कार्यक्रम में उस आंदोलन के नायकों को याद किया गया। साथ ही उस आंदोलन के नारे ‘‘हम अभियन्ता हैं याचक नहीं-सेवा करेंगे तो हक भी लेंगे’’ को याद किया गया जो आज भी आंदोलन के दौरान गूंजता है।

विद्युत अभियंता संघ के अध्यक्ष वीपी सिंह एवं महासचिव प्रभात सिंह ने बताया कि उस आंदोलन को कुचलने के लिए तत्कालीन उत्तर प्रदेश सरकार ने आंदोलनकारी इन्जीनियरों पर मिनी मीसा (मेंटीनेंस फॉर इंटरनल सिक्योरिटी एक्ट) लगाया था।

पढ़ें- लखनऊ: इंस्टीट्यूट ऑफ फारेंसिक साइंसेस में शिक्षक चयन के लिए बनी उच्च स्तरीय कमेटी

मुख्य वक्ता आल इंडिया पावर इंजीनियर फेडरेशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र दुबे ने बताया कि 28-29 नवम्बर की रात में पनकी बिजली घर से गिरफ्तारी का समाचार मिलते ही 29 नवम्बर की सुबह से बिजली इन्जीनियरों ने हजरतगंज कोतवाली के सामने गिरफ्तारी देना शुरू कर दिया था। 1600 से अधिक इंजीनियरों ने स्वेच्छा से गिरफ्तारी दे कर प्रदेश की जेलों को भर दिया था। लगभग 100 अधीक्षण अभियंताओं और मुख्य अभियन्ता ने भी गिरफ्तारी दी थी।

आखिरकार सरकार झुकी, वार्ता हुई और बिना शर्त सभी की रिहाई हुई। उसके बाद समयबद्ध वेतनमान अर्थात पदोन्नति न हो तो भी एक निश्चित समय के बाद पदोन्नति पद का वेतन मान मिले। इस मौके पर इंजीनियरों ने शपथ भी ली। इस दौरान पल्लब मुकर्जी, एएन सिंह, संदीप राठौर, विजय गुप्ता, आलोक कुमार श्रीवास्तव, जेएस मिश्रा, कौशल किशोर वर्मा, शिवम त्रिपाठी, आशीष शर्मा समेत बड़ी संख्या में इंजीनियर मौजूद रहे।