लखनऊ: अब कैशलेस इलाज करा सकेंगे 22 लाख कर्मचारियों और पेंशनर्स के परिवार

लखनऊ: अब कैशलेस इलाज करा सकेंगे 22 लाख कर्मचारियों और पेंशनर्स के परिवार

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी में 22 लाख कर्मचारियों और पेंशनर्स के 75 लाख परिवारों के कैशलेस इलाज का रास्ता साफ हो गया है। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इससे जुड़ी स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर जारी कर दी है। जिसके अनुसार कर्मचारी और पेंशनर्स परिवार हेल्थ कार्ड दिखाकर किसी भी सरकारी चिकित्सा संस्थान व मेडिकल कॉलेज में इलाज …

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी में 22 लाख कर्मचारियों और पेंशनर्स के 75 लाख परिवारों के कैशलेस इलाज का रास्ता साफ हो गया है। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इससे जुड़ी स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर जारी कर दी है। जिसके अनुसार कर्मचारी और पेंशनर्स परिवार हेल्थ कार्ड दिखाकर किसी भी सरकारी चिकित्सा संस्थान व मेडिकल कॉलेज में इलाज करा सकेंगे।

बताते चलें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने जुलाई में पं दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना की शुरुआत की थी। इसे चिकित्सा शिक्षा विभाग के नियंत्रण वाले सभी चिकित्सा विश्वविद्यालयों, चिकित्सा संस्थानों, मेडिकल कॉलेजों व स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालयों में लागू किया गया है।

विशेष सचिव दुर्गा शक्ति नागपाल ने एसओपी जारी करते हुए सभी संस्थानों व मेडिकल कॉलेजों को हेल्प डेस्क व कियोस्क बनाने के निर्देश दिए हैं। वहीं, कर्मचारियों व पेंशनर्स के परिवारों का हेल्थ कार्ड बनाया जाएगा। लाभार्थियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन योजना से जुड़े पोर्टल पर किया जाएगा।

ये भी पढ़ें-लखनऊ समेत UP के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के झटके, दहशत में लोग घर से बाहर निकले