लखनऊ : लुलु मॉल के वायरल वीडियो में छिपे कई राज, अब नमाजियों की गिरफ्तारी में जुटी राजधानी पुलिस…पढ़ें पूरा मामला

लखनऊ : लुलु मॉल के वायरल वीडियो में छिपे कई राज, अब नमाजियों की गिरफ्तारी में जुटी राजधानी पुलिस…पढ़ें पूरा मामला

लखनऊ । दो हजार करोड़ की लागत से बना लुलु मॉल विवादों में फंसता जा रहा है। मॉल के अंदर नमाज अदा करने वाले वीडियो में साजिश की आशंका जताई जा रही है। मॉल के उद्घाटन के बाद एक समुदाय के लड़कों द्वारा नमाज अदा करने के वायरल वीडियो की जांच के दौरान राजधानी पुलिस …

लखनऊ । दो हजार करोड़ की लागत से बना लुलु मॉल विवादों में फंसता जा रहा है। मॉल के अंदर नमाज अदा करने वाले वीडियो में साजिश की आशंका जताई जा रही है। मॉल के उद्घाटन के बाद एक समुदाय के लड़कों द्वारा नमाज अदा करने के वायरल वीडियो की जांच के दौरान राजधानी पुलिस को अहम सुराग लगे हैं। बता दें कि जांच में पता चला कि नमाज अदा करने का वीडियो बनाने के लिए ही युवक मॉल में आए थे।

ग्रांउड में रोका तो कोने में पढ़ी नमाज

बता दें कि लुलु मॉल में लगे सीसीटीवी फुटेज पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। इस प्रकरण पर पुलिस टीम ने मॉल के मुख्यगेट से लेकर सड़क पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तब इस दौरान पता चला कि लड़के पैदल ही शॉपिंग मॉल के अन्दर आए थे। सबसे पहले लड़कों ने मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर नमाज अदा करने की कोशिश लेकिन सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें फौरन रोक लिया।

इसके बाद लड़कों ने मॉल के दूसरे फ्लोर में चोरी-छिपे नमाज अदा की और वीडियो तैयार से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कर दिया। जांच के दौरान एक बात सामने आई कि नमाजियों की नमाज अदा करने की दिशा गलत थी। असल में नमाज में पश्चिम दिशा की ओर मुंह करने अदा की जाती है, मगर वायरल वीडियो को देखने के बाद इस बात की पुष्टि हुई कि नमाज गलत दिशा में मुंह करने अदा की गई। लड़कों का मकसद सिर्फ मॉल में नमाज अदा करना था। उन्होंने मॉल से कुछ भी खरीदारी नहीं की। अब राजधानी पुलिस मॉल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और मोबाइल टॉवर की डिटेल्स के सहारे लड़कों को चिन्हित करने के साथ उन्हें गिरफ्तार करने में जुटी है।

साजिश के तहत अदा की गई नमाज

जब पुलिस ने मॉल के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो इस चौंका देने वाली बात भी उजागर हुई। नमाजियों ने महज 18 सेकंड में नमाज अदा की। जबकि नमाज पढ़ने में अमूमन 10 मिनट का समय लगता है। इसको देखकर आंशका जताई जा रही है कि मॉल के अदंर सिर्फ साजिश के तहत नमाज अदा की गई थी।

बता दें कि 10 जुलाई को सीएम योगी ने लुलु मॉल का उद्घाटन किया था और13 जुलाई को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नमाजियों का नमाज अदा करते वीडियो तेजी से वायरल होने लगा था। इसके बाद हिंदू संगठन ने उसी स्थान पर सुन्दरकांड और हनुमान चालीस करने की घोषणा की थी। इसके बाद राजधानी पुलिस ने हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था।

यह भी पढ़ें- लखनऊ: हिन्दू महासभा के प्रवक्ता ने कहा- सस्ती लोकप्रियता के लिए लुलु मॉल में पढ़ी गई हनुमान चालीसा