लखनऊ: गोबर व गोमूत्र खरीदकर गोवंशों को बचाने का काम करेगा गोरक्षक सेवा ट्रस्ट, जल्द जारी होगा हेल्पलाइन नंबर

लखनऊ: गोबर व गोमूत्र खरीदकर गोवंशों को बचाने का काम करेगा गोरक्षक सेवा ट्रस्ट, जल्द जारी होगा हेल्पलाइन नंबर

लखनऊ। गौमूत्र, गोबर और खाद से लाभ कमाने तथा गोशालाओं को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए गोरक्षक सेवा ट्रस्ट अब उत्तर प्रदेश में काम करने जा रहा है, इससे पहले यह ट्रस्ट मुम्बई में गोवंशों को बचाने के लिए काफी काम कर चुका है, यह कहना है गोरक्षक सेवा ट्रस्ट के संस्थापक संजय शर्मा का। …

लखनऊ। गौमूत्र, गोबर और खाद से लाभ कमाने तथा गोशालाओं को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए गोरक्षक सेवा ट्रस्ट अब उत्तर प्रदेश में काम करने जा रहा है, इससे पहले यह ट्रस्ट मुम्बई में गोवंशों को बचाने के लिए काफी काम कर चुका है, यह कहना है गोरक्षक सेवा ट्रस्ट के संस्थापक संजय शर्मा का।

संजय शर्मा ने उक्त बातें शनिवार को प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कही, उन्होंने बताया कि वह जल्द ही एक हेल्पलाइन नंबर जारी करेंगे, जिससे सड़क पर घायल अथवा बीमार हालत में पड़े गोवंशों की जानकारी मिल सके और समय रहते उन गोवंशों को सही इलाज अथवा आश्रय स्थल पर पहुंचाया जा सके।

गोवंश नहीं पाल पा रहे किसान ले सकते हैं हमारी मदद

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में प्रोजेक्ट कामधेनु लांच किया है, इसके तहत निराश्रित गोवंशों को पहले से स्थापित गोशालाओं में पहुंचाने का काम किया जायेगा, जहां पर उन्हें सुरक्षित वातावरण तथा भोजन की व्यवस्था मिल सके। इसके अलावा जो किसान गाय अथवा गोवंश नहीं पाल पा रहे हैं, तो वह हमसे संपर्क कर सकते हैं, जिससे उन गोवंशों को गोशालाओं तक पहुंचाया जा सके।

किसानों गोवंशों को छुट्टा न छोड़ें, करें हमसे संपर्क

हमारी यह किसानों से अपील है कि वह अपने गोवंशों को खुले में न छोड़ कर हमे फोन करें,हम उन गोवंशों को सुरक्षित स्थात यानी की गोशालाओं तक पहुंचाने का काम करेंगे। साथ ही गोबर व गोमूत्र खरीद कर गोपालकों तथा गोशालओं को आर्थिक मजबूती देने का काम किया जायेगा।

बताया जा रहा है कि गोबर से खाद, कंडे, धूपबत्ति बनाने समेत अन्य काम किये जायेंग, जिसे ब्राडिंग कर अन्तर्राष्ट्रीय बजार में बेचा जायेगा। इससे मिलने वाला धन गोशालों में लगाया जायेगा।

यह भी पढ़ें: उन्नाव: गलियारे में मिला युवक का रक्तरंजित शव, ग्रामीणों के उड़े होश, जांच में जुटी पुलिस