लखनऊ: प्रिंस काम्प्लेक्स में लगी आग, कई कोचिंग सेंटर तक पहुंची लपटें

लखनऊ: प्रिंस काम्प्लेक्स में लगी आग, कई कोचिंग सेंटर तक पहुंची लपटें

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के हजरतगंज स्थित प्रिंस मार्केट में आज सुबह आग लग गई। यह आग प्रिंस मार्केट की चौथी मंजिल पर कपड़े की दुकान में लगी। जिसके बाद वहां संचालित होने वाले कई कोचिंग सेंटर इसकी जद में आ गए। आग लगने के बाद से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। हजरतगंज प्रिंस मार्केट …

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के हजरतगंज स्थित प्रिंस मार्केट में आज सुबह आग लग गई। यह आग प्रिंस मार्केट की चौथी मंजिल पर कपड़े की दुकान में लगी। जिसके बाद वहां संचालित होने वाले कई कोचिंग सेंटर इसकी जद में आ गए। आग लगने के बाद से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। हजरतगंज प्रिंस मार्केट में काम्प्लेक्स में स्थित आरओ कम्पनी के दफ्तर से शुरू हुई आग चौथ मंजिल तक पहुंच गई। जिससे पूरी बिल्डिंग में धुंआ भर गया। बिल्डिंग में कई कोचिंग सेंटर हैं। जिनमें हादसे के वक्त छात्र मौजूद थे।

डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि पार्किंग स्टैंड पर तैनात कर्मचारियों ने आग लगने की सूचना दी थी। जिस पर हजरतगंज फायर स्टेशन से टीम मौके पर भेजी गई। एहतियातन एसडीआरएफ को भी मौके पर बुलाया गया। बिल्डिंग में आग लगने के वक्त कोचिंग सेंटर चल रहे थे। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र भी मौजूद थे, जो लपटें उठते देख घबरा गए। पुलिस और दमकल की टीम पहुंचती उससे पहले ही छात्र सीढ़ियों के रास्ते नीचे उतर आए। डीसीपी के मुताबिक करीब आठ गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।

गौरतलब है कि प्रिंस काम्प्लेक्स और उसके आसपास का इलाका कोचिंग सेंटरों से भरा पड़ा है। सूत्रों के अनुसार यहां बनी कई इमारतों में पर्याप्त रौशनी पहुँचने तक के इंतजाम नहीं है। ऐसे में किसी बड़ी घटना के होने पर मदद पहुंचना बेहद मुश्किल भरा काम है।

ये भी पढ़ें-मुरादाबाद : साइबर अपराधियों के मकड़जाल में उलझ रहे लोग, जांच शुरू

ताजा समाचार

प्रयागराज: गंभीर कदाचार और नैतिक मानकों के उल्लंघन मामले के आरोपी अधिकारी को तत्काल पद से हटाया
रामपुर: बिलासपुर में हाईवे पर आग का गोला बनी एंबुलेंस, कर्मी ने खिड़की से कूदकर बचाई जान 
प्रयागराज: उच्चस्तरीय घोटालों की जांच के लिए न्यायिक समिति का गठन करने की मांग
Kanpur: ऑनलाइन पेमेंट न होने पर छिड़ा विवाद, युवकों ने जमकर मचाया उत्पात, पेट्रोल पंप कर्मियों संग की मारपीट
शाहजहांपुर: भीषण गर्मी में इलेक्ट्रिक बस का एसी भी दे रहा जवाब, उमस के बीच कट रहा सफर 
पीलीभीत: वक्फ की जमीन कब्जाने की कोशिश, राजनीतिक रसूख दिखाकर धमकाया...हो गई शिकायत