लखनऊ: फुटपाथ व सड़क पर दुकानदारों का अतिक्रमण, यात्रियों का निकलना मुश्किल

लखनऊ: फुटपाथ व सड़क पर दुकानदारों का अतिक्रमण, यात्रियों का निकलना मुश्किल

लखनऊ। राजधानी में अतिक्रमण और जाम की समस्या गंभीर रूप लेती जा रही है। पुलिस-प्रशासन से लेकर एलडीए और नगर निगम ने हार मानकर लोगों को भगवान भरोसे छोड़ दिया है। जनता की सुविधा के लिए बनाए गए फुटपाथ पर दुकानदार अवैध कब्जा कर खुलेआम दुकानें लगा रहे हैं और वाहन सड़क पर खड़े हो …

लखनऊ। राजधानी में अतिक्रमण और जाम की समस्या गंभीर रूप लेती जा रही है। पुलिस-प्रशासन से लेकर एलडीए और नगर निगम ने हार मानकर लोगों को भगवान भरोसे छोड़ दिया है। जनता की सुविधा के लिए बनाए गए फुटपाथ पर दुकानदार अवैध कब्जा कर खुलेआम दुकानें लगा रहे हैं और वाहन सड़क पर खड़े हो रहे हैं। जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है और लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है। बाजारों में स्थिति इतनी खराब है कि लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल है। जब पीएम से लेकर राष्ट्रपति का लखनऊ आगमन होता है उसी समय पुलिस-प्रशासन और नगर निगम को अतिक्रमण हटाने की याद आती है।

लखनऊ को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद चल रही है वहीं दूसरी ओर लोग जाम के झाम से जूझ रहे हैं। लाख कोशिशों के बाद भी इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं निकल रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण दुकानदारों द्वारा सड़क पर किए गए अतिक्रमण हैं। पटरी दुकानदार, ठेले वालों के साथ ही बाजारों के स्थानीय दुकानदार भी फुटपाथ पर अतिक्रमण कर रहे हैं। जिससे लोगों को पैदल चलने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

शहर में मुख्य मार्गों एवं बाजारों में एलडीए के मानकों के विरूद्ध शॉपिंग कॉम्पलेक्स तेजी से बन रहे हैं। इनमें पार्किंग की व्यवस्था भी नहीं होती है। जिससे दुकानदारों के साथ ही ग्राहक भी सड़क पर ही वाहन खड़े कर देते हैं। राजधानी के अमीनाबाद, चारबाग, आलमबाग, हजरतगंज, कैसरबाग, गोमती नगर, इंदिरा नगर, चौक, महानगर, तेलीबाग से लेकर कई अन्य इलाकों में यही स्थिति बनी हुई है।

बाजारों में तेजी से बन रहे अवैध कॉम्पलेक्स

तेजी से हो रहे शहरीकरण और बढ़ती आबादी के बीच जनता की आवश्यक जरूरतें पूरी करने के लिए राजधानी में मॉल से लेकर शॉपिंग कॉम्पलेक्स तैयार हो रहे हैं। बाजारों में जो शॉपिंग कॉम्पलेक्स बनाये जाते हैं उनमें से अधिकांश में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होती है। रायबरेली रोड स्थित तेलीबाग बाजार में एलडीए से नक्शा पास कराए बिना ही पुराने मकानों को तोड़कर कम जगह में कॉम्पलेक्स तैयार किए जा रहे हैं। यहां रेस्टोरेंट से लेकर शोरूम खोले जा रहे हैं लेकिन वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था सड़क पर है। जिससे शाम के समय सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है। इन अवैध निर्माणों पर एलडीए के अभियंताओं की नजर नहीं पड़ती है।

प्रवर्तन टीमों द्वारा लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाती है। दुकानदार फिर दुकानें लगा लेते हैं। क्षेत्रीय पुलिस को भी सहयोग करना पड़ेगा। इस संबंध में पुलिस एवं नगर निगम के अधिकारियों की संयुक्त बैठक कर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी…संयुक्ता भाटिया, महापौर, लखनऊ नगर निगम।