लखनऊ: बिजली संशोधन विधेयक के खिलाफ कर्मचारियों ने किया जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ: बिजली संशोधन विधेयक के खिलाफ कर्मचारियों ने किया जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ। इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल 2003 में बदलाव को लेकर लोकसभा में प्रस्ताव लाया गया है, जिसके विरोध के संयुक्त संघर्ष समिति ने विरोध जताया है। इन कर्मचारियों का कहना है कि इसके जरिए बिजली विभाग को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी का आरोप है जिसका वह विरोध कर रहे हैं। समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र …

लखनऊ। इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल 2003 में बदलाव को लेकर लोकसभा में प्रस्ताव लाया गया है, जिसके विरोध के संयुक्त संघर्ष समिति ने विरोध जताया है। इन कर्मचारियों का कहना है कि इसके जरिए बिजली विभाग को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी का आरोप है जिसका वह विरोध कर रहे हैं।

समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र दुबे ने बताया कि सब कुछ सुविधाएं सरकार की रहेंगी, लेकिन व्यवस्था निजी कंपनियां चलाएंगे। जिसके बाद कर्मचारियों का तो शोषण होगा ही साथ ही उपभोक्ताओं को भी महंगी बिजली खरीदनी पड़ेगी। शैलेंद्र दुबे ने कहा कि सरकार की इस कोशिश का पूरे देश में विरोध हो रहा है।

लखनऊ में भी बिजली विभाग के कार्यालयों में खासकर शक्ति भवन में तालाबंदी कर दी गई है। डाली बाग स्थित फील्ड हॉस्टल से कर्मचारियों का जुलूस कुछ ही देर में शक्ति भवन की तरफ निकलेगा। भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।

यह भी पढ़ें:-बरेली: बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन, पीएम मोदी से की हस्तक्षेप की मांग