लखनऊ: लोहिया संस्थान के गैस्ट्रो मेडिसिन विभाग के डॉक्टर ने दिया इस्तीफा, जानें वजह

लखनऊ: लोहिया संस्थान के गैस्ट्रो मेडिसिन विभाग के डॉक्टर ने दिया इस्तीफा, जानें वजह

लखनऊ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के गैस्ट्रो मेडिसिन विभाग के डॉक्टर प्रशांत वर्मा ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है। माना जा रहा है कि डॉ. प्रशांत वर्मा के विभाग छोड़ने से स्वास्थ्य सेवाओं में बाधा पहुंचेगी। हालांकि अस्पताल प्रशासन ने इस बात से इनकार किया है। बताया जा …

लखनऊ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के गैस्ट्रो मेडिसिन विभाग के डॉक्टर प्रशांत वर्मा ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है। माना जा रहा है कि डॉ. प्रशांत वर्मा के विभाग छोड़ने से स्वास्थ्य सेवाओं में बाधा पहुंचेगी। हालांकि अस्पताल प्रशासन ने इस बात से इनकार किया है।

बताया जा रहा है कि गैस्ट्रो मेडिसिन विभाग में दो डॉक्टर मौजूद हैं। जिसके चलते पेट रोग के मरीजों को मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा। मिली जानकारी के मुताबिक लोहिया संस्थान में करीब एक हजार बेड हैं। इससे पहले साल 2021 के नवंबर महीने में डॉ. प्रशांत वर्मा ने अपना इस्तीफा अस्पताल प्रशासन को सौंपा था।

लेकिन उस दौरान संस्थान प्रशासन ने डॉक्टर प्रशांत वर्मा का इस्तीफा मंजूर नहीं किया था। हालांकि अभी भी यह साफ नहीं हो पाया है कि डॉक्टर प्रशांत वर्मा का इस्तीफा मंजूर हुआ है या नहीं। लोहिया संस्थान की निदेशक प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद ने बताया कि डॉ प्रशांत वर्मा ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें:-लोहिया संस्थान ऑनलाइन फीस घोटाला: आरोपित आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के खिलाफ दर्ज कराया गया मुकदमा