लखनऊ: अवनीश अवस्थी को नहीं मिला सेवा विस्तार, संजय प्रसाद को मिला प्रमुख सचिव गृह का चार्ज

लखनऊ: अवनीश अवस्थी को नहीं मिला सेवा विस्तार, संजय प्रसाद को मिला प्रमुख सचिव गृह का चार्ज

लखनऊ, अमृत विचार। सुबह से उत्तर प्रदेश की सियासी और प्रशासनिक लॉबी में अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी के सेवा विस्तार को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग गया। सूत्रों के अनुसार अवनीश अवस्थी को सेवा विस्तार नहीं मिला है। उनका चार्ज मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद को दिया गया है। बताते चलें …

लखनऊ, अमृत विचार। सुबह से उत्तर प्रदेश की सियासी और प्रशासनिक लॉबी में अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी के सेवा विस्तार को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग गया। सूत्रों के अनुसार अवनीश अवस्थी को सेवा विस्तार नहीं मिला है। उनका चार्ज मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद को दिया गया है।

बताते चलें कि अवनीश अवस्थी 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से 31 जुलाई 2019 को गृह विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। अभी उनके पास यूपीडा के सीईओ का भी कार्यभार है। इसके अलावा वे ऊर्जा विभाग का कार्य देखते हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ के करीबी अधिकारियों में अवनीश अवस्थी का नाम लिया जाता है।

यह भी पढ़ें –पीलीभीत: गजरौला पुलिस ने की धरपकड़, अवैध असलहों के सौदागर को धर दबोचा

ताजा समाचार