अयोध्या को लता मंगेशकर चौक की सौगात, PM Modi ने सुर साम्राज्ञी की जयंती पर कहा- उन्होंने मुझ पर अपना प्यार बरसाया
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर की जयंती पर उन्हें याद किया और कहा कि उन्हें खुशी है कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में उनकी स्मृति में एक चौक का नामकरण किया जा रहा है। लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर 1929 को इंदौर में मशहूर संगीतकार दीनानाथ मंगेशकर …
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर की जयंती पर उन्हें याद किया और कहा कि उन्हें खुशी है कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में उनकी स्मृति में एक चौक का नामकरण किया जा रहा है। लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर 1929 को इंदौर में मशहूर संगीतकार दीनानाथ मंगेशकर के यहां हुआ था। मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि लता दीदी की जयंती पर आज उन्हें याद कर रहा हूं। याद करने को बहुत कुछ है… कई ऐसे संवाद हैं जिनमें उन्होंने मुझ पर अपना प्यार बरसाया।
Remembering Lata Didi on her birth anniversary. There is so much that I recall…the innumerable interactions in which she would shower so much affection. I am glad that today, a Chowk in Ayodhya will be named after her. It is a fitting tribute to one of the greatest Indian icons.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 28, 2022
उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि आज उनकी स्मृति में अयोध्या में एक चौक का नामकरण किया जाएगा। देश की महान हस्तियों में एक लता दीदी को यह उचित श्रद्धांजलि होगी। भारत रत्न लता ने अपनी आवाज और अपनी सुर साधना से बहुत छोटी उम्र में ही गायन में महारत हासिल की और विभिन्न भाषाओं में गीत गाए। पिछली पीढ़ी ने जहां लता की शोख और रूमानी आवाज का लुत्फ उठाया, वहीं मौजूदा पीढ़ी उनकी समन्दर की तरह ठहरी हुई परिपक्व गायकी को सुनते हुए बड़ी हुई है।
मा0 मुख्यमंत्री उoप्रo जी के द्वारा दिनांक 28 सितम्बर 2022 को लता मंगेशकर चौक के लोकार्पण कार्यक्रम के दृष्टिगत लता मंगेशकर चौक व सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल राम कथा पार्क का निरीक्षण किया। संबंधित अधिकारियों को लोकार्पण संबंधी समस्त तैयारियों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। pic.twitter.com/YHJ5HUZbVl
— District Magistrate, Ayodhya UP (@dmayodhya) September 27, 2022
प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या में लता मंगेशकर की स्मृति में एक चौक का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन करेंगे। सरयू नदी के तट पर स्थित नया घाट क्षेत्र को 7.9 करोड़ रुपये के अनुमानित बजट से लता मंगेशकर चौक विकसित किया गया है। संबंधित जगह का मुख्य आकर्षण यह है कि वहां भारतीय संगीत वाद्ययंत्र ‘वीणा’ स्थापित किया गया है जिसका वजन 14 टन, लंबाई 40 फुट और ऊंचाई 12 मीटर है।
ये भी पढ़ें: 28 सितंबर, इतिहास में आज: शहीद-ए-आजम भगत सिंह और सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर का जन्मदिन
ये भी पढ़ें: अयोध्या: रामनगरी में जुड़ा नया अध्याय लता चौक