लखीमपुर-खीरी: प्रेम प्रसंग में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट छोड़ा

लखीमपुर-खीरी: प्रेम प्रसंग में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट छोड़ा

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। शहर की गढ़ी रोड स्थित कांशीराम कॉलोनी निवासी एक 22 वर्षीय युवक ने सोमवार की शाम घर के अंदर गले में गमछा कस लिया और कमरे के कुंडे से लटक गया। शोरगुल होने पर मौके पर पहुंचे परिवार वालों ने उसे आनन-फानन में नीचे उतारा और जिला अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत …

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। शहर की गढ़ी रोड स्थित कांशीराम कॉलोनी निवासी एक 22 वर्षीय युवक ने सोमवार की शाम घर के अंदर गले में गमछा कस लिया और कमरे के कुंडे से लटक गया। शोरगुल होने पर मौके पर पहुंचे परिवार वालों ने उसे आनन-फानन में नीचे उतारा और जिला अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक युवक एक सोसाइड नोट भी छोड़ गया है, जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी प्रेमिका, उसकी मां व दो अन्य युवकों को ठहराया है। युवती के बारे में लिखा है कि तुमने मेरी जान मांगी थी ना, अब मैं वो करने जा रहा हूं। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

शहर की गढ़ी रोड स्थित कांशीराम कॉलोनी निवासी विशाल कश्यप उर्फ लकी ने सोमवार की शाम करीब पांच बजे अपने घर में ही कमरे के अंदर गमछा गले में कस लिया और कुंडे से लटक गया। चीख पुकार सुनकर पास के कमरे में मौजूद परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों ने उसे किसी तरह से गमछा काटकर नीचे उतारा और आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल मोतीपुर ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया।

सुसाइड नोट छोड़ा

मृतक के भाई आकाश कश्यप ने बताया कि भाई विशाल कश्यप उर्फ लकी के एक युवती से प्रेम संबंध थे। बताते हैं कि राजीव वर्मा और शिवम वर्मा नाम के दो युवकों ने लकी की युवती के साथ वीडियो आदि बना ली थी और दोनों को ब्लैकमेल कर रहे थे। इसी बात को लेकर इधर काफी दिनों से युवती से लकी के संबंध भी बिगड़ गए। युवती ब्लैकमैल करने वाले राजीव वर्मा नाम के युवक से बातचीत करने लगी थी। इसकी जानकारी जब लकी को हुई तो उसने विरोध करना शुरू कर दिया। इस पर युवती उसे कहीं जाकर जान देने के लिए उकसाने लगी। इससे लकी आहत हो गया और वह करीब 20 दिनों से डिप्रेशन में रहने लगा था

। वह काम पर भी कम जाता था। परिवार वालों ने डिप्रेशन में रहने की वजह भी कई बार पूछी, लेकिन लकी ने घर वालों को कोई बात नहीं बताई। उन्होंने बताया कि लकी का एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने लिखा है कि आज मैं अपनी जान देने जा रहा हूं। लड़की का नाम लिखते हुए आगे कहा है कि तुमने मेरी जान मांगी थी ना, अब मैं वे करने जा रहा हूं।

अब खुश रहना हमेशा। मेरी मौत की वजह राजीव वर्मा, युवती की मां और शिवम वर्मा है। अब मैं तेरी जिंदगी से हमेशा के लिए जा रहा हूं। इस राजीव को अब छोड़ना मत। इसने मेरी पूरी जिंदगी बरबाद कर दी है। सुसाइड नोट में अंत में युवती का नाम लिखते हुए कहा है कि अब तो तुम खुश हो ना। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिया है।

मम्मी..पापा हमको माफ कर देना आपका लकी
गढ़ी रोड निवासी विशाल उर्फ लकी के आत्महत्या करने से सभी आहत है। कॉलोनी के लोग बताते हैं कि लकी काफी मिलनसार था। यही वजह थी कि पोस्टमार्टम हाउस पर रिश्तेदारों के अलावा उसके तमाम दोस्त और कॉलोनी के लोग मौजूद थे। सभी उसके इस आत्मघाती कदम उठाने से काफी आहत थे। उधर विशाल की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सभी का रो-रोकर हाल बेहाल है। विशाल ने सुसाइड नोट में लिखा है कि मम्मी पापा हमको माफ कर देना, आपका लकी।

तीन भाईयों में छोटा था विशाल उर्फ लकी
आत्महत्या कर जिंदगी की डोर तोड़ने वाला विशाल उर्फ लकी तीन भाईयों आकाश और विकास से छोटा था। वह एसी और फ्रिज की रिपेयरिंग का काम करता था। उसके पिता छंगालाल पेशे से ट्रक ड्राइवर हैं। कमाऊ पुत्र की मौत से उसके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पिता छंगालाल ने बताया कि विशाल काफी मृदुल स्वभाव का था। वह किसी से लड़ाई-झगड़ा नहीं करता था। आरोपियों ने उसके बेटे को ब्लैक मेल कर जान ले ली।

परिवार वालों ने एक सुसाइड नोट पुलिस को दिया है, जिसकी विधि विज्ञान प्रयोगशाला लखनऊ भेजकर जांच कराई जाएगी। मामले की तहरीर मिली है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी—चंद्रशेखर सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर।