लखीमपुर-खीरी: अब गांवों के लोगों को भी मिलेगी हाईस्पीड इंटरनेट सेवा

लखीमपुर-खीरी: अब गांवों के लोगों को भी मिलेगी हाईस्पीड इंटरनेट सेवा

अमृतविचार,लखीमपुर-खीरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने के लिए बीएसएनएल ने कमर कस ली है। दो फेज में 1083 गांवों को आप्टिकल फाइबर केबिल से जोड़कर सेवाएं प्रदान की जायेगी। बचे हुए गांवों को हाईस्पीड इंटरनेट से जोड़ने का काम भी युद्धस्तर पर किया जा रहा है। आने वाले दो से …

अमृतविचार,लखीमपुर-खीरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने के लिए बीएसएनएल ने कमर कस ली है। दो फेज में 1083 गांवों को आप्टिकल फाइबर केबिल से जोड़कर सेवाएं प्रदान की जायेगी। बचे हुए गांवों को हाईस्पीड इंटरनेट से जोड़ने का काम भी युद्धस्तर पर किया जा रहा है। आने वाले दो से तीन महीनों में सभी 15 ब्लॉकों के हर गांव को इंटरनेट सेवाओं से जोड़ दिया जाएगा। उक्त बातें बीएसएनएल के उप महाप्रबंधक एसबी यादव ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कही।

सरकार ने गांव में रहने वाले ग्रामीणो को स्वावलम्बी बनाने के लिए गांव में ही अपडेट रहने के लिए प्रेरित कर रहे हैं इसको लेकर बीते दिनों यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने भी गांवों में बने पंचायत घरों में हाईस्पीड इंटरनेट सेवाओं से लैस कराने की बात कही थी जिसके बाद से बीएसएनएल के अधिकारियों ने सभी 15 ब्लाकों के गांवों को हाईस्पीड नेट से जोडने का काम युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है। पत्रकारों से रूबरू बीएसएनएल के उप महाप्रबंधक यादव ने कहा कि खीरी जिले के हर गांव को नेट से जोडने के लिए काम किया जा रहा है।

इस काम को दो फेजों में किये जाने का प्रस्ताव था। पहले फेज में पूर्ण हुए काम के बाबत जानकारी देते हुए उपमहाप्रबंधक ने बताया कि छः ब्लाकों में काम पूर्ण करा लिया गया है जिसमें लखीमपुर, बेहजम, ईसानगर, मोहम्मदी, पसगवां और फूलबेहड़ शामिल हैं। वहीं दूसरे फेज में नौ ब्लाकों में काम प्रगति पर है जिसमें नकहा, गोला, कुम्भी, मितौली, बिजुआ सहित अन्य ब्लाक शामिल हैं।

कहा कि सभी ब्लाकों में एक बिजनेस पार्टनर नियुक्त किया जाएगा और उसी के माध्यम से ग्रामीणों को हाईस्पीड इंटरनेट सेवाएं प्रदान करायी जाएगी। अभी तक 15 ब्लाकों के 1083 गांवों को नेट से जोड दिया गया, बाकी गांवों को भी जोडने का काम किया जा रहा हैै। कुछ जगहों पर फारेस्ट का एरिया होने के चलते विभाग के परमीशन मांगी है, मिलते ही कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

रोजगार के मिलेंगे अवसर
गांवों में जब हाईस्पीड इंटरनेट सेवाएं आसानी के साथ उपलब्ध होगी तो ग्रामीणों को अपना काम कराने के लिए जिला मुख्यालय तक की दौैड़ नहीं लगानी पड़ेगी वहीं ग्रामीण स्तर पर ही रोजगार के साधन भी मिल जाएंगे। फिलहाल गांवों को हाईस्पीड नेट से जोड़ने की योजना ग्रामीणों के लिए लाभदायक सिद्ध होने वाली है।

इसे भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: लिफ्ट देने के बहाने दो बहनों को नशीला पदार्थ खिलाकर किया दुष्कर्म, एक लापता