लखीमपुर-खीरी: लिफ्ट देने के बहाने दो बहनों को नशीला पदार्थ खिलाकर किया दुष्कर्म, एक लापता

लखीमपुर-खीरी: लिफ्ट देने के बहाने दो बहनों को नशीला पदार्थ खिलाकर किया दुष्कर्म, एक लापता

अमृतविचार,लखीमपुर/निघासन खीरी। बहराइच दरगाह पर चादर चढ़ाने के लिए जा रही पड़ोसी नेपाल राष्ट्र की तीन सगी बहनों को लिफ्ट देकर दो युवकों ने कार में बैठा लिया। उन्हे नशीला पदार्थ खिलाया और बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। किसी तरह आरोपियों के चंगुल से भागकर थाना पहुंची बहनों ने पुलिस को पूरी घटना बताई। पुलिस ने …

अमृतविचार,लखीमपुर/निघासन खीरी। बहराइच दरगाह पर चादर चढ़ाने के लिए जा रही पड़ोसी नेपाल राष्ट्र की तीन सगी बहनों को लिफ्ट देकर दो युवकों ने कार में बैठा लिया। उन्हे नशीला पदार्थ खिलाया और बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। किसी तरह आरोपियों के चंगुल से भागकर थाना पहुंची बहनों ने पुलिस को पूरी घटना बताई। पुलिस ने दोनो पीड़िताओ को साथ ले जाकर एक गाव में छापा मारा है, लेकिन तीसरी बहन का कोई पता नहीं चल सका है।

पड़ोसी देश नेपाल के नेपालगंज निवासी एक महिला ने बताया कि वह अपनी अन्य दो बहनों के साथ बहराइच में स्थित दरगाह पर चादर चढ़ाने के लिए रूपैडीहा के रास्ते से आ रही थी। रास्ते में एक कार में सवार दो लोग मिल गए और उन्होंने कहा कि वह भी चादर चढ़ाने के लिए बहराइच जा रहे है। कुछ देर तक बात करने के बाद तीनों को कार में बैठा लिया।

रास्ते में एक स्थान पर कार रोंक दी और तीनों को जूस पिलाया। जूस पीने के कुछ देर बाद वह तीनो बेसुध हो गयी। उन्हे जब होश आया तो देखा वह तीनो एक कमरे में थी। बंधक बनाकर दो दिनों तक दुराचार किया। आरोप है की शादीशुदा और अधिक उम्र की दो बहनो को आरोपियों ने छोड़ दिया। दोनो बहने रविवार शाम कोतवाली पहुंची।

वहां पर तहरीर लेने के बाद पुलिस ने सोमवार को बताए गए दोनों स्थानों पर छापेमारी की। दोनों बहनों को पुलिस अपनी निगरानी में रखे हुए है। उनको किसी से भी बात करने नहीं दिया जा रहा है। अपराध निरीक्षक मनोज सिंह ने न्यायालय का नाम लेकर फोन कट कर दिया। सीओ सुबोध जायसवाल ने भी जानकारी न होने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया।

इसे भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर के बडगाम में लश्कर के दो सहयोगी गिरफ्तार