कुशीनगर: आग लगने से 40 घर जलकर खाक, लाखों की हुई क्षति

कुशीनगर: आग लगने से 40 घर जलकर खाक, लाखों की हुई क्षति

कुशीनगर। पडरौना कोतवाली क्षेत्र के सिसवन कोठिलवा गांव में शुक्रवार की देर रात भीषण आग लग गयी। बताया जा रहा है कि एक छप्पर से फैली आग ने देखते-देखते गांव के 40 घरों को आगोश में ले लिया और लाखों का सामान जलाकर राख कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर कुछ देर से पहुंची फायर …

कुशीनगर। पडरौना कोतवाली क्षेत्र के सिसवन कोठिलवा गांव में शुक्रवार की देर रात भीषण आग लग गयी। बताया जा रहा है कि एक छप्पर से फैली आग ने देखते-देखते गांव के 40 घरों को आगोश में ले लिया और लाखों का सामान जलाकर राख कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर कुछ देर से पहुंची फायर ब्रिगेड ने मशक्कत के बाद आग पर काबू किया। जले घरों में अधिकतर छप्पर के थे और इनमें गृहस्थी का पूरा सामान था।

ग्रामीणों ने बताया कि रात में खाना बनाने के बाद छतरी चौहान के छप्पर में लोग सोने की तैयारी कर रहे थे तभी अचानक चूल्हे की चिनगारी से आग लग गयी। परिवार के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया मगर तेज हवा के कारण सफल नहीं हुए। जान बचाकर सभी बाहर भागे और शोर मचाया। ग्रामीण आग बुझाने में जुटे मगर आग बुझने की बजाय और फैलती गयी। आंधी ने इसे तेजी से फैला दिया। कुछ देर में फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तब जाकर करीब एक घंटे में आग पर काबू हो सका।

इन लोगों का जला है घर

आग से रमेश चौहान, भोला, रामबेलास, गनेश चौहान, रमेश, विश्वंभर चौहान, बोधी, मुन्नीलाल, रामेश्वर, बिहारी, हीरा, संजय, दीपक, गुदरी, अशोक, पुजारी शर्मा, नागू, करमा, सिंहासन, विदेशी, दिनेश चौहान, रामायण, प्रभावती, दूधनाथ, पिंटू, मनोज, रामऔतार, लक्ष्मी, केदार, राधेश्याम, धर्मेन्द्र, झगरू, लोहा, सिकंदर, बउऊक, रमाकांत, दुलारे, पुजारी, झापस आदि के छप्पर के मकान जलकर राख हो गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि घरों में गृहस्थी का पूरा सामान मौजूद था। कुछ भी बचा नहीं पाए। एसडीएम के निर्देश पर शनिवार को सुबह पहुंचे लेखपाल ने आग से र्हु क्षति का आकलन कर अपनी रिपोर्ट तहसील प्रशासन को दे दी है।

यह भी पढ़ें:-बरेली: बीएल एग्रो के रिफाइनरी प्लांट में लगी आग, मची अफरा तफरी