जानें क्यों उठी ‘अतरंगी रे’ को Boycott करने की मांग…
मुंबई। हाल ही में रिलीज हुई अक्षय कुमार, धनुष, सारा अली खान की फिल्म ‘अतरंगी रे’ विवादों में खिरती जा रही है। एक तरफ जहीं कई फैंस को ‘अतरंगी रे’ काफी पसंद आ रही है तो वहीं दूसरी ओर इसे बॉयकॉट करने को कहा जा रहा है। ट्विटर पर #Boycott_Atrangi_Re ट्रेंड हो रहा है। सोशल …
मुंबई। हाल ही में रिलीज हुई अक्षय कुमार, धनुष, सारा अली खान की फिल्म ‘अतरंगी रे’ विवादों में खिरती जा रही है। एक तरफ जहीं कई फैंस को ‘अतरंगी रे’ काफी पसंद आ रही है तो वहीं दूसरी ओर इसे बॉयकॉट करने को कहा जा रहा है। ट्विटर पर #Boycott_Atrangi_Re ट्रेंड हो रहा है। सोशल मीडिया का एक हिस्सा फिल्म को ‘हिंदूफोबिक’ बता रहा है।
सोशल मीडिया पर #Boycott_Atrangi_Re ट्रेंड हो रहा है। यूजर्स के ट्वीट्स के मुताबिक, कुछ लोगों का कहना है कि फिल्म में न सिर्फ लव जेहाद दिखाया गया है बल्कि हिंदू धर्म का भी अपमान किया गया है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि हिंदू लड़की, एक मुस्लिम के प्यार में दिखाई गई है, ऐसी फिल्मों से समाज में भी यही मैसेज जाएगा।
https://twitter.com/TeamPushpendra/status/1475803689923203073?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1475803689923203073%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fentertainment%2Fbollywood-news%2Fstory%2Fatrangi-re-sara-ali-khan-dhanush-starrer-faces-boycott-trend-on-twitter-for-hinduphobia-plot-tmov-1383915-2021-12-31
Are the Censor board members and @prasoonjoshi_ sleeping?
Allowing such derogatory language for Hindu deities and Hindu rituals
Stop this nonsense
Please take note @narendramodi ji @AmitShah ji @ianuragthakur ji #Boycott_Atrangi_Re pic.twitter.com/H8DCmZtRpv
— Ramesh Solanki?? (@Rajput_Ramesh) December 28, 2021
फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म में बिहार की रहने वाली रिंकू सूर्यवंशी बार-बार घर से भागने पर उसके घरवाले परेशान हैं और इसलिए उसकी शादी एक तमिल ब्राह्मण लड़के विशू (धनुष) से जबरन करवा दी जाती है। विशू भी ये शादी नहीं करना चाहता, क्योंकि उसकी जिंदगी में कोई और है जिससे उसकी शादी होने वाली है। इसके साथ ही रिंकू एक जादूगर से प्यार करती है, जिसका नाम सज्जाद अली खान (अक्षय कुमार) है।
एक तरफ फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा तो वहीं सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग ने फिल्म के मेंकर्स की नाक में दम कर दिया। सोशल मीडिया पोस्ट्स के मुताबिक कुछ लोगों को आपत्ति है कि फिल्म में न सिर्फ लव जेहाद दिखाया गया है बल्कि साथ ही साथ हिंदुओं को भी बुरा दिखाया गया है, जो जबरदस्ती अपनी लड़की की शादी कर रहे हैं। वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि हिंदू लड़की, एक मुस्लिम के प्यार में दिखाई गई है, ऐसी फिल्मों से समाज में भी यही मैसेज जाएगा।
It is very surprising that films that promote anti-Hindu and love jihad are immediately passed by the censors, but when a film counters it, it stops its release.#Boycott_Atrangi_Re ? pic.twitter.com/mLLgmrFvA9
— Tejas Pawaskar (@tejasppawaskar) December 28, 2021
पढ़ें- Welcome 2022: OTT प्लेटफॉर्म पर 2022 में डिजिटल डेब्यू करेंगे ये सितारे, देखें…