उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दिवंगत एक्टर को कहा ‘प्रयागराज का गौरव’, जानें क्यों…

लखनऊ। अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के असमय निधन पर मुंबई ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश में भी शोक की लहर है। क्योंकि शुक्ला का ताल्लुक संगमनगरी प्रयागराज के साथ रहा है। शुक्ला के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उप्र के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रयागराज के गौरव माने जाने वाले कलाकार …

लखनऊ। अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के असमय निधन पर मुंबई ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश में भी शोक की लहर है। क्योंकि शुक्ला का ताल्लुक संगमनगरी प्रयागराज के साथ रहा है। शुक्ला के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उप्र के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रयागराज के गौरव माने जाने वाले कलाकार का असमय चला जाना दुखद घटना है।

गुरुवार को शुक्ला का असामयिक निधन दिल के दौरे के कारण मुंबई में हो गया था। वहीं, शव के पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को सिद्धार्थ शुक्ला का शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंपा जाएगा।

डिप्टी सीएम मौर्य ने ट्वीट करते हुए शुक्ला को प्रयागराज का गौरव करार देते हुए लिखा, ‘हिन्दी सिनेमा एवं टेलीविजन जगत के जाने-माने अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला जी के असामयिक निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है, ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें, शोकाकुल परिजनों को संबल दें, ॐ शांति: शांति:..’ इससे पहले भी प्रयागराज व यूपी के कई गणमान्य शुक्ला को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे चुके हैं।

कुंभ में प्रयागराज आए थे सिद्धार्थ शुक्ला…

मायानगरी में शोहरत हासिल करने वाले सिद्धार्थ का गहरा ताल्लुक प्रयागराज के साथ रहा। उनके पिता अशोक शुक्ल आरबीआई में सिविल इंजीनियर के रूप में सेवारत रहे और तत्कालीन इलाहाबाद के अल्लापुर इलाके में रहा करते थे। ट्रांसफर के बाद उन्होंने 1976-77 इलाहाबाद छोड़ दिया था। सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म और पढ़ाई मुंबई में ही हुई, लेकिन प्रयागराज के साथ उनका रिश्ता आत्मीय रहा। 2007 के अर्द्ध कुंभ में प्रयागराज आकर उन्होंने संगम स्नान के साथ ही बड़े हनुमान मंदिर में पूजन भी किया था।

ताजा समाचार

बहराइच: पांच वर्ष की बेटी के साथ दुष्कर्म व हत्या के दोषी को आजीवन कारावास  
लखीमपुर खीरी: उचक्कों ने ई-रिक्शा से जा रहे व्यापारी के 42 हजार रुपये उड़ाए
Kanpur Metro: मोती झील से कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो परिचालन को मिली मंजूरी, रूट पर पहले दिन से ही एटीओ मोड पर चलेगी ट्रेन
सपा के गुडों और कब्जाई संपत्तियों की सूची होगी जारी, कानपुर में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- UP में गुंडागर्दी वापस नहीं आने देंगे
बलरामपुर: हत्या के दो दोषियों को आजीवन कारावास की सजा, लगाया 125000 रुपए का अर्थदंड
कानपुर देहात में आकाशीय बिजली से मैथा व रसूलाबाद में दो किसानों की मौत: परिजन बदहवास, बोले...