काशीपुर: देह व्यापार को संरक्षण देने के आरोप में पैराडाइज होटल का मालिक गिरफ्तार, पत्नी फरार

काशीपुर: देह व्यापार को संरक्षण देने के आरोप में पैराडाइज होटल का मालिक गिरफ्तार, पत्नी फरार

काशीपुर, अमृत विचार। देह व्यापार को संरक्षण देने के मामले में फरार चल रहे होटल पैराडाइज के स्वामी वेद प्रकाश चौहान को कुंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया। थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी ने बताया कि जल्द ही उसकी पत्नी को भी गिरफ्तार किया जाएगा। बता दें कि मंडी पुलिस चौकी के …

काशीपुर, अमृत विचार। देह व्यापार को संरक्षण देने के मामले में फरार चल रहे होटल पैराडाइज के स्वामी वेद प्रकाश चौहान को कुंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया। थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी ने बताया कि जल्द ही उसकी पत्नी को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

बता दें कि मंडी पुलिस चौकी के पास स्थित पैराडाइज होटल में पिछले लंबे समय से अनैतिक देह व्यापार की सूचना मिल रही थी। इसी सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की इंस्पेक्टर वसंती आर्य के नेतृत्व में बीते 14 मई को छापामार कार्यवाही के दौरान सात युवक तथा आठ युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में होटल के कमरे से पकड़े गए। कार्यवाही के दौरान एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की थी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि देह व्यापार को संरक्षण देने में होटल स्वामी वेदप्रकाश चौहान एवं उसकी पत्नी की संलिप्तता पाई गई। इस मामले में पकड़े गए सभी युवक-युवतियों के विरुद्ध थाना कुंडा में अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम और पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पकड़े गए सभी व्यस्क आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया था। लेकिन होटल स्वामी वेदप्रकाश चौहान और उसकी पत्नी फरार चल रहे थे। जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर क्षत्रिय नगर सरवरखेड़ा से गिरफ्तार कर दिया। कुंडा पुलिस को चौहान की पत्नी की तलाश कर रही है।

ताजा समाचार

बिहार: स्कूल परिसर में छात्र का शव मिलने पर गुस्साई भीड़ ने स्कूल में लगाई आग, पुलिस हिरासत में 3 लोग
यूपी में 12वीं के टॉपर छात्रों के लिए आगे की पढ़ाई होगी आसान, इस स्कॉलरशिप योजना में मिलेंगे प्रतिवर्ष 80 हजार रुपये 
राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, कहा- 2024 में ही नहीं 2029 में भी मोदी बनेंगे भारत के प्रधानमंत्री
संयुक्त राष्ट्र विशेषज्ञ ने कहा- चीन में विदेशी निवेश कम होने से भारत को मिल रहा फायदा 
टेक्सास में पुल से टकराई ईंधन ले जा रही नौका, 2000 गैलन तेल गिरने की आशंका
केशव मौर्य ने किया विपक्ष पर प्रहार, कहा- राहुल गांधी रायबरेली में भारी अंतर से हार रहे हैं