Kanwar Yatra: मुख्यमंत्री योगी का सख्त निर्देश, धार्मिक यात्रा में अस्त्र-शस्त्र का नहीं होना चाहिये प्रदर्शन

Kanwar Yatra: मुख्यमंत्री योगी का सख्त निर्देश, धार्मिक यात्रा में अस्त्र-शस्त्र का नहीं होना चाहिये प्रदर्शन

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ पुलिस अफसरों व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी और जवाबदेही तय करने का निर्देश दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि किसी भी धार्मिक यात्रा या जुलूस में अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं होना चाहिए। इसके …

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ पुलिस अफसरों व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी और जवाबदेही तय करने का निर्देश दिया।

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि किसी भी धार्मिक यात्रा या जुलूस में अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने ने कहा कि कांवड़ यात्रा मार्ग में जगह-जगह स्वास्थ्य चौकियां बनायी जाएं।

बैठक में सीएम योगी द्वारा दिए गए निर्देशों की जानकारी देते हुए राज्‍य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये बैठक हुई थी। बैठक में मंडल, परिक्षेत्र, क्षेत्र और जिलों में तैनात वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी शामिल हुए। इसमें कांवड़ यात्रा के सुगम और शांतिपूर्ण आयोजन से साथ स्वतंत्रता सप्ताह के सफल आयोजन के संबंध में दिशा-निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें:-डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के बहाने अखिलेश ने मुख्यमंत्री योगी पर कसा तंज, कहा- कोई पीछे से चला रहा है सरकार