कानपुर तिहरा हत्याकांड: कोर्ट ने मंजूर की आरोपियों की कस्टडी रिमांड

कानपुर तिहरा हत्याकांड: कोर्ट ने मंजूर की आरोपियों की कस्टडी रिमांड

कानपुर। शहर के फजलगंज में हुए तिहरे हत्याकांड के आरोपियों को रिमांड पर लेने के लिए पुलिस ने गुरुवार को कोर्ट में अर्जी दी। सात दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड की मांग की गई थी। कोर्ट ने शुक्रवार को अर्जी पर सुनवाई के बाद तीन दिन की कस्टडी रिमांड की अनुमति दी है। इधर, पुलिस …

कानपुर। शहर के फजलगंज में हुए तिहरे हत्याकांड के आरोपियों को रिमांड पर लेने के लिए पुलिस ने गुरुवार को कोर्ट में अर्जी दी। सात दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड की मांग की गई थी। कोर्ट ने शुक्रवार को अर्जी पर सुनवाई के बाद तीन दिन की कस्टडी रिमांड की अनुमति दी है। इधर, पुलिस केस से संबंधित सीडीआर समेत अन्य साक्ष्य जुटाने में लगी रही। जघन्य वारदात को अंजाम देने की वजह से आरोपियों का केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने पर अफसर मंथन कर रहे हैं।

फजलगंज उचवां में बीते एक अक्टूबर की रात परचून दुकानदार प्रेम किशोर उनकी पत्नी ललिता व 12 वर्षीय बेटे नैतिक की लूट के बाद हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने चार अक्तूबर को वारदात का खुलासा कर प्रेम के दोस्त गौरव शुक्ला और हिमांशु चौहान को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। आरोपियों ने लूट की बात कबूली थी लेकिन उनके पास से महज पांच हजार रुपये बरामद हुए थे। पीड़ित परिजनों ने जेवरात लूटे जाने का भी दावा किया था।

मगर आरोपी इससे इनकार कर रहे हैं। फजलगंज थाना प्रभारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपियों को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दी गई है। तीन दिन की कस्टडी रिमांड की कोर्ट ने मंजूरी दी है। अब आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। आला-ए-कत्ल भी बरामद करना बाकी है। पुलिस पता करेगी कि अगर जेवरात मिले थे तो कहां ठिकाने लगाए।