कानपुर: बिल्हौर में चोरों का आतंक, एक ही रात में पांच घरों में बोला धावा, नकदी-जेवर समेत सात लाख की चोरी

कानपुर, अमृत विचार। शहर के बिल्हौर में चोरों ने एक ही रात में पांच घरों को अपना निशाना बनाया। अलग-अलग घर में घुसकर नकदी और जेवर समेत सात लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। सुबह परिवारों ने घर का सामान बिखरा देखा तो सन्न रह गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस …
कानपुर, अमृत विचार। शहर के बिल्हौर में चोरों ने एक ही रात में पांच घरों को अपना निशाना बनाया। अलग-अलग घर में घुसकर नकदी और जेवर समेत सात लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। सुबह परिवारों ने घर का सामान बिखरा देखा तो सन्न रह गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस चोरों को सुराग लगाने में जुट गई है।
क्षेत्र के सीतारामपुरवा गांव में बीती रात अलग-अलग पांच घरों में घुसे चोरों ने नकदी व गहने समेत सात लाख का माल पार कर दिया। मौके मुसाहेबपुर के मजरा सीतारामपुरवा गांव निवासी चंद किशोर खेतीबाड़ी व मजदूरी करते हैं। चंद्र किशोर ने बताया कि बुधवार रात वह घर के बाहर सो रहे थे। जबकि पत्नी मीना व पुत्री घर के आंगन में सो रही थीं। देर रात छत के रास्ते घर में घुसे चोरों ने कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़कर उसने रखे पचास हजार रुपए, जेवर व मोबाइल समेत लगभग डेढ़ लाख की चोरी कर ले गए। पास में रहने वाले गुड्डू पुत्र मेहंदी हसन ने बताया कि घर में घुसे चोर सोने की झुमकी, गले की माला, बर्तन, कपड़े व पच्चीस हजार रुपए नकद समेत एक लाख का माल पार कर ले गए।
एक अन्य पीड़ित ने बताया कि छत के रास्ते घर में घुसे चोरों ने एक जोड़ी सोने की चांदी की तीन जोड़ी पायल, चोटी, एक जोड़ी तोड़िया व चालीस हजार रुपए नकदी ले गए हैं। चोर जाते समय दो बक्से भी उठा ले गए जो सुबह पास के खेत में पड़े मिले वहां भी सामान बिखरा हुआ था। इसी तरह अटल कुरील के घर में भी चोरों ने घात लगाकर चोरी की।
बताया कि देर रात घर में घुसे चोर तीन सोने की अंगूठी, बृजबाला, मटर माला, बेसर व चांदी की दो जोड़ी पायल, दो जोड़ी पेटी व बीस हजार रुपए नकद समेत ढाई लाख का माल पार कर ले गए। वहीं रईसुद्दीन ने चोरों द्वारा नया मोबाइल पार करने की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। इंस्पेक्टर अतुल कुमार सिंह ने बताया कि छानबीन की जा रही है। शीघ्र चोरों को पकड़ा जाएगा।
यह भी पढ़ें –मुरादाबाद : ‘सीओ के खिलाफ दर्ज हो मुकदमा’, सपाइयों ने डीआईजी को दिया शिकायती पत्र