कानपुर: बेटी ने कहा- पापा आंखे खोलो… Raju Srivastav छह घंटे तक करते रहे प्रयास, अब डाक्टरों ने कही यह बात

कानपुर, अमृत विचार। हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) दस अगस्त से दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) में भर्ती हैं। अस्पताल में उन्हें लगभग एक महीना पूरा हो चुका है। लेकिन उनके स्वास्थ्य में कोई खास सुधार नहीं हुआ है। इस बीच एक खबर यह भी आई की राजू की आंखों में हरकत शुरू हुई है। …

कानपुर, अमृत विचार। हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) दस अगस्त से दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) में भर्ती हैं। अस्पताल में उन्हें लगभग एक महीना पूरा हो चुका है। लेकिन उनके स्वास्थ्य में कोई खास सुधार नहीं हुआ है। इस बीच एक खबर यह भी आई की राजू की आंखों में हरकत शुरू हुई है।

बताया जा रहा है कि जब बेटी राजू से मिलने आईसीयू में गई तो उन्होंने कहा पापा आंखे खोलो कब तक ऐसे ही लेटे रहोगे। बेटी की आवाज राजू के कानों तक पहुंची तो उनकी आखों में हरकत देखने को मिली। बताया जा रहा है राजू छह घंटे तक आंखों को खोलने का प्रयास करते हैं। हालांकि, डाक्टर का कहना है कि ब्रेन अभी भी काम नहीं कर रहा है। उन्हें होश नहीं आया है।

राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) 10 अगस्त को हार्ट अटैक आने के बाद दिल्ली एम्स में राजू को एडमिट कराया गया था। जिसके बाद से ही राजू के फैंस और परिवार दिन-रात उनके जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं। परिवालों ने कहना है पिछले कि बुधवार रात 2 बजे से गुरुवार सुबह 8 बजे के बीच उनकी आंखों में हल्की से मूवमेंट हुई है। उनके भाई ने बताया कि राजू की बेटी अंतरा (Antara) उन्हें देखने के लिए आईसीयू गईं थीं।

बेटी ने पापा से कहा कि पापा आंखें खोलो, कब तक यहां लेटे रहोगे। ये सुनने के बाद उनकी आंखों में हरकत हुई थी। लेकिन डॉक्टर्स ने इसे मानने से इंकार कर दिया। बेटी ने अपने परिजनों को ये बात बताई। डाक्टरों का कहना है कि हो सकता है कि हल्की सी पलके हिलीं हों। लेकिन अभी भी उनके ब्रेन में कोई हरकत नहीं हुई है।

राजू श्रीवास्तव को बुखार आने के बाद डॉक्टर्स ने वेंटिलेटर में सभी पाइप को बदल दिया है। ताकि किसी भी प्रकार के संक्रमण का खतरा राजू श्रीवास्तव का न हो। राजू द्वारा आंखें खोले जाने को लेकर डॉक्टर्स ने उनकी पत्नी शिखा को बताया कि पहले भी उन्होंने कई बार आंखें खोली हैं। लेकिन जब तक ब्रेन में हरकत नहीं होगी तब तक राजू ठीक नहीं हैं। उनके भाई के मुताबिक बुखार आने के बाद डॉक्टरों ने वेंटिलेटर न हटाने को। हालांकि राजू की किडनी, हार्ट, लीवर, ब्लड प्रेशर और ऑक्सीजन लेवल सामान्य हैं।

यह भी पढ़ें:-कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव पर हाे रहा दवा और दुआओं का असर, जानिए लेटेस्ट हेल्थ अपडेट