कानपुर: अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, स्थानीय लोगों ने किया विरोध

कानपुर। जिले के चकेरी क्षेत्र के तिवारीपुर इलाके में मंगलवार को नगर निगम का बुलडोजर चलाकर इलाके को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। वार्ड 70 में जखई बाबा रोड की पटरियों पर अवैध निर्माण हो रखे थे। अतिक्रमण अभियान चलने के दौरान आक्रोशित क्षेत्रीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। स्थानीय लोगों ने भाजपा सरकार व क्षेत्रीय …
कानपुर। जिले के चकेरी क्षेत्र के तिवारीपुर इलाके में मंगलवार को नगर निगम का बुलडोजर चलाकर इलाके को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। वार्ड 70 में जखई बाबा रोड की पटरियों पर अवैध निर्माण हो रखे थे। अतिक्रमण अभियान चलने के दौरान आक्रोशित क्षेत्रीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। स्थानीय लोगों ने भाजपा सरकार व क्षेत्रीय पार्षद कैलाश पांडेय के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। क्षेत्रीय लोगों ने घंटों हंगामा और नारेबाजी की।
दोबारा अतिक्रमण न करने की दी चेतावनी
मौके पर मौजूद पुलिस बल व नगर निगम दस्ते के सामने अतिक्रमण का विरोध कर रही भीड़ की एक न चली और उनकी दुकान ध्वस्त कर दी गई। वहीं क्षेत्रीय निवासी सतीश सिंह,राधेलाल, शिवचरण ने कहा कि वीआईपी स्थानों मे नगर निगम अतिक्रमण अभियान नहीं चला रहा है,जहां गरीबों की रोजी-रोटी चल रही है वहां अभियान चलाया जा रहा है। इस सरकार मे गरीबों का हित नहीं हो रहा सिर्फ गरीबों को सताया जा रहा है।
रोड किनारे फुटपाथ पर बनाए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान 11 गुमटी, 3 टीन शेड और 2 मकानों के अवैध बरामदों को तोड़ा गया। जोनल अधिकारी जोन-2 नीरज पटेल ने अतिक्रमण को तोड़कर दोबारा अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी। पूरे अभियान के दौरान नगर निगम का प्रवर्तन दस्ता भी मौजूद रहा।