कानपुर : पटेल चौक पर हुए गैंगवार में 17 पर मुकदमा, बदमाशों ने तोड़ दी थी दो गाड़ियां
कानपुर, अमृत विचार। साउथ क्षेत्र के पटेल चौक पर दो पक्षों में हुए गैंगवार में 17 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने घाटमपुर के कुछ युवकों की पहचान हुई है। छह संदिग्धों को उठाया गया है। बर्रा दो पटेल चौक के पास बुधवार देर रात प्रेमी को …
कानपुर, अमृत विचार। साउथ क्षेत्र के पटेल चौक पर दो पक्षों में हुए गैंगवार में 17 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने घाटमपुर के कुछ युवकों की पहचान हुई है। छह संदिग्धों को उठाया गया है।
बर्रा दो पटेल चौक के पास बुधवार देर रात प्रेमी को लेकर दो प्रेमिकाएं आपस में भिड़ गईं थीं। दोनों युवतियों की तरफ से आए 20-25 लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान चौराहे पर खड़ी दो कारों में तोड़फोड़ की गई और एक युवक पर पिस्टल से फायर किया गया, लेकिन वह मिस हो गया। मौके पर बर्रा थाने का फोर्स पहुंचा तो सभी भाग निकले।
बर्रा थाना क्षेत्र की दो युवतियों का जूही कलां के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। इसको लेकर दोनों प्रेमिकाएं एक दूसरे से खुन्नस रखने लगीं। बुधवार देर रात दोनों प्रेमिकाएं वाट्सएप पर प्रेमी को लेकर एक दूसरे को धमकाने लगीं। मामला इतना बढ़ गया कि देर रात बर्रा पटेल चौक के पास दोनों करीब 20 से ज्यादा युवकों के साथ स्कार्पियो समेत अन्य वाहनों से पहुंच गईं और दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी।
इस दौरान चौराहे के पास जूही कलां निवासी सार्थक यादव और घंटाघर निवासी विपिन दीक्षित की क्रेटा कारों में तोड़फोड़ की गई। विरोध पर एक युवक ने पिस्टल से फायर भी किया लेकिन मिस हो गया, और फरार हो गए। चौकी प्रभारी गीता सिंह ने बताया कि पेट्रोल पंप से मिले सीसीटीवी फुटेज से घाटमपुर के कुछ युवकों की पहचान हुई है। छह संदिग्धों को उठाया गया है।
यह भी पढ़ें-कानपुर: जूही खलवा पुल में भरे पानी में डूबकर युवक की मौत, खाली हुआ तो दिखा शव