जस्टिस यूयू ललित हो सकते हैं देश के अगले चीफ जस्टिस, CJI रमना ने की सिफारिश
नई दिल्ली। भारत के चीफ जस्टिस (CJI) उदय उमेश ललित हो सकते हैं। इसके लिए एन वी रमना ने अगले CJI के लिए जस्टिस यूयू ललित के नाम की सिफारिश की है। CJI रमना ने सिफारिशी पत्र कानून और न्याय मंत्री को सौंप दिया है। अगर जस्टिस ललित भारत के चीफ जस्टिस बनते हैं तो …
नई दिल्ली। भारत के चीफ जस्टिस (CJI) उदय उमेश ललित हो सकते हैं। इसके लिए एन वी रमना ने अगले CJI के लिए जस्टिस यूयू ललित के नाम की सिफारिश की है। CJI रमना ने सिफारिशी पत्र कानून और न्याय मंत्री को सौंप दिया है। अगर जस्टिस ललित भारत के चीफ जस्टिस बनते हैं तो वे देश के 49वें CJI बन जाएंगे। बता दें कि जस्टिस एनवी रमना 26 अगस्त को सेवानिवृत्त होंगे।
बता दें कि कानून मंत्री किरन रिजिजू ने CJI एन वी रमना को पत्र लिखकर उनसे अपने उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश करने का अनुरोध किया था। रिजिजू का 3 अगस्त को लिखा पत्र देर शाम चीफ जस्टिस कार्यालय को मिला था।
जस्टिस यूयू ललित इस समय सुप्रीम कोर्ट के दूसरे वरिष्ठतम जज हैं। चीफ जस्टिस एन वी रमना ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में जस्टिस यू यू ललित के नाम की सिफारिश केंद्र सरकार को भेज दी है। 27 अगस्त को शपथ लेने वाले जस्टिस ललित का चीफ जस्टिस के रूप में कार्यकाल 8 नवंबर तक होगा।
चार महीने में भारत के तीन चीफ जस्टिस
जस्टिस यूयू ललित का कार्यकाल तीन महीने का होगा। ललित इसी साल नवंबर में रिटायर हो जाएंगे। बता दें कि अगने चार महीने में भारत के तीन चीफ जस्टिस होंगे। 26 अगस्त को चीफ जस्टिस एन. वी. रमना के रिटायर होने के बाद 27 अगस्त को जस्टिस यूयू ललित चीफ जस्टिस बनेंगे, वहीं यूयू ललित के बाद जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ भारत के चीफ जस्टिस बनेंगे।
परंपरा के मुताबिक अपने रिटायरमेंट से करीब एक महीना पहले चीफ जस्टिस बंद लिफाफे में अपने उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश कानून और न्याय मंत्रालय के जरिए राष्ट्रपति तक भेजते हैं। आमतौर पर सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठतम न्यायाधीश यानी वरिष्ठता क्रम में नंबर दो का नाम ही लिफाफे में होता है।
ये भी पढ़ें- 15 अगस्त पर आतंकी हमले की फिराक में लश्कर-जैश, IB का अलर्ट, रिपोर्ट में उदयपुर कांड का भी जिक्र