मुरादाबाद : डग्गामार की जगह निगम की बसों में पूरा होगा सफर, यात्रियों की सुविधा के लिए गठित की गई टीम

मुरादाबाद : डग्गामार की जगह निगम की बसों में पूरा होगा सफर, यात्रियों की सुविधा के लिए गठित की गई टीम

मुरादाबाद/अमृत विचार। होली के मद्देनजर डग्गामार वाहनों की विशेष धर-पकड़ होगी। रोडवेज प्रबंधन ने लंबी दूरी के यात्रियों को सुगम बस सेवा उपलब्ध कराने के लिए यह निर्णय लिया है। प्रबंध निदेशक के आदेश के बाद मंडल में निरीक्षकों की अगुवाई में टीम गठित की गई है। यह टीम दिल्ली लखनऊ हाईवे के अलावा मंडल …

मुरादाबाद/अमृत विचार। होली के मद्देनजर डग्गामार वाहनों की विशेष धर-पकड़ होगी। रोडवेज प्रबंधन ने लंबी दूरी के यात्रियों को सुगम बस सेवा उपलब्ध कराने के लिए यह निर्णय लिया है। प्रबंध निदेशक के आदेश के बाद मंडल में निरीक्षकों की अगुवाई में टीम गठित की गई है। यह टीम दिल्ली लखनऊ हाईवे के अलावा मंडल से गुजरने वाली प्रमुख रूपों पर नजर रखेगी। प्रबंधन को इस बात की शिकायत मिली है कि भीड़ का फायदा उठाकर डग्गामार बसें यात्रियों से मनमाना किराया वसूलती हैं। इसीलिए यह अभियान शुरू किया गया है।

मंडल में होली विशेष के नाम पर 163 बसों का प्रबंध किया गया है। हरिद्वार, बिजनौर, सहारनपुर रूट की बसें आरक्षित कर दी गईं हैं। आनंद विहार बस स्टेशन से प्रदेश के विभिन्न रूटों पर बसें चलाई जाएंगी। जबकि, धामपुर की 63 और मुरादाबाद डिपो की 21 बसें स्थानीय रूटों पर संचालित करने का निर्णय लिया गया है। स्थानीय रूटों पर अनुबंधित सेवा की बसों को चलाया जाएगा। क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक चौधरी का कहना है कि होली की सेवा पर विशेष प्रबंध के निर्देश हैं। प्रयास होगा कि होली के यात्री शत-प्रतिशत निगम की बसों में यात्रा करें।

बताया कि मुख्यालय ने इसके लिए विशेष अभियान का निर्देश जारी किया है। इसीलिए हाई-वे पर टीआई तैनात किए गए हैं। डग्गामार बसों को बीच में रोककर लंबी दूरी के यात्रियों को निगम की बसों में बैठाया जाएगा। 22 मार्च तक यह अभियान चलेगा।

ये भी पढ़ें : अमृत विचार अभियान : गोशाला में गायों की मौत की खबर छपने के बाद प्रशासन में मची खलबली, सीडीओ और डीपीआरओ पहुंचे रजपुरा