JEE Advanced Result 2022: कानपुर जोन में कनिष्क शर्मा को मिली 58वीं रैंक, प्रबकीरत बोले- कंप्यूटर साइंस में करेंगे बीटेक

कानपुर, अमृत विचार। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) एडवांस का परिणाम और आल इंडिया रैंकिंग रविवार सुबह जारी हो गई। आइआइटी कानपुर जोन के अंतर्गत कनिष्क शर्मा की 58वीं, अथर्व मोघे की 170वीं, कनक बरफा की 189वीं, अरविंद कुमार यादव की 192वीं, हर्षित श्रीवास्तव की …

कानपुर, अमृत विचार। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) एडवांस का परिणाम और आल इंडिया रैंकिंग रविवार सुबह जारी हो गई। आइआइटी कानपुर जोन के अंतर्गत कनिष्क शर्मा की 58वीं, अथर्व मोघे की 170वीं, कनक बरफा की 189वीं, अरविंद कुमार यादव की 192वीं, हर्षित श्रीवास्तव की 215वीं व प्रगति अग्रवाल की 545वीं रैंक आई है। जो अब देश के बड़े आईआईटी संस्थानों में हिस्सा ले सकेंगे।

गोविंद नगर निवासी प्रबकीरत सिंह ने जेईई एडवांस में 678वीं रैंक हासिल की है। उन्होंने कंप्यूटर साइंस में बीटेक करने की बात कही है। वहीं, रतनलाल नगर निवासी यश ने 2200, राणा प्रताप नगर निवासी सौम्य प्रताप सिंह ने 4026वीं रैंक हासिल की। शहर के कई मेधावियों ने अच्छी रैंक लाकर परिवार और अपने संस्थान का मान बढ़ाया। सफलता मिलते ही छात्र-छात्राएं गुरुओं का आशीर्वाद लेने पहुंचने लगे।

आपको बता दें कि 28 अगस्त को जेईई एडवांस का आयोजन हुआ था। जेईई मेन्स में सफलता पाने वाले 155538 छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें से 40712 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है। इससे पहले जेईई मेन्स प्रथम सत्र की परीक्षा जून के अंतिम सप्ताह में हुई थी और परिणाम 11 जुलाई को जारी हुआ था। इसके बाद जुलाई के अंतिम सप्ताह में जेईई मेन्स द्वितीय सत्र की परीक्षा हुई, जिसका परिणाम आठ अगस्त को जारी हुआ था।

यह भी पढ़ें-JEE Advanced Result 2022 Declared: जेईई एडवांस्ड रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक