जौनपुर : बहू के मायके आये व्यक्ति की पीट कर हत्या, चार घायल

जौनपुर : बहू के मायके आये व्यक्ति की पीट कर हत्या, चार घायल

जौनपुर। जिले में सिकरारा थाना क्षेत्र के बांकी गांव में पारिवारिक विवाद सुलझाने के लिये पुत्रवधू के मायके आये एक व्यक्ति की रिश्तेदारों ने लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को बताया कि इस वारदात में मृतक की पत्नी, तीन पुत्रों व बहू को भी पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया। …

जौनपुर। जिले में सिकरारा थाना क्षेत्र के बांकी गांव में पारिवारिक विवाद सुलझाने के लिये पुत्रवधू के मायके आये एक व्यक्ति की रिश्तेदारों ने लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि इस वारदात में मृतक की पत्नी, तीन पुत्रों व बहू को भी पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया। शुक्रवार को देर शाम हुयी इस घटना में घायल हुये मृतक के परिजनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतक के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने चार के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस के अनुसार जिले में बांकी गांव के प्रमोद कुमार गौतम की बहन सुनीता की शादी मीरगंज थाना के लासा गांव के राकेश कुमार गौतम के साथ हुई थी।

चार माह से किसी बात को लेकर प्रमोद गौतम की सुनीता के देवर राजेश कुमार से फोन पर कहासुनी हो रही थी। इसी विवाद को पंचायत के माध्यम से सुलझाने के लिए लालमनि गौतम बहू सुनीता व स्वजन को साथ लेकर दोपहर उसके मायके आये थे।

आरोप है कि दोनों पक्षों के बीच पंचायत शुरू हुई ही थी, कि प्रमोद गौतम पक्ष ने जान से मार डालने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। हमले में लालमनि, पत्नी राजकुमारी, पुत्रों राकेश, राजेश, दीपक व पुत्रवधू सुनीता गंभीर रूप से घायल हो गईं।

लालमणि ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया

थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जा रहे थे, तभी लालमणि ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।घटना के बाद तनाव को देखते हुए शांति व्यवस्था के लिए गांव में पुलिसबल को तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने प्रमोद व एक अन्य आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

पढ़ें-बाराबंकी: मोटरसाइकिल की टक्कर से RSS के नगर संपर्क प्रमुख घायल, दुर्घटना के बाद हमले का भी आरोप