अस्थायी कर्मचारियों की सेवा एक साल तक बढ़ाने का निर्देश- सीएम मान
चंडीगढ़। पंजाब में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पैंतीस हजार अस्थायी कर्मचारियों को नियमित करने के बजाय उनका अनुबंध एक साल बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। जैसा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने चुनावी घोषणा में वादा किया था। पिछले महीने ही मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पैंतीस …
चंडीगढ़। पंजाब में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पैंतीस हजार अस्थायी कर्मचारियों को नियमित करने के बजाय उनका अनुबंध एक साल बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। जैसा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने चुनावी घोषणा में वादा किया था। पिछले महीने ही मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पैंतीस हजार कच्चे कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा था कि इस संदर्भ में आगामी विधानसभा सत्र में विधेयक लाया जाएगा और मुख्य सचिव को विधेयक तैयार करने के निर्देश दे दिये गये हैं। मान ने यह भी घोषणा की थी कि उनकी सरकार 25000 नौकरियां देगी जिनमें दस हजार पुलिस विभाग में होंगी और बाकी अन्य सरकारी विभागों में, जिनके लिए भर्ती का विज्ञापन जल्द ही दिया जाएगा। आज जारी निर्देश के अनुसार कानून बनने तक या अगले साल मार्च तक, जो भी पहले हो, किसी अनुबंध वाले पद पर, रेगुलर भर्ती में समय लग रहा हो तो, कच्चे कर्मचारियों की सेवाओं को, जरूरत के अनुसार, विस्तार दिया जाए।
ये भी पढ़ें-
न्यायाधीशों की निजी विदेश यात्रा पर केंद्र का कार्यालय ज्ञापन निरस्त