हैदराबाद आ रहे इंडिगो के विमान में तकनीकी खराबी, कराची में कराना पड़ा लैंड
कराची। इंडिगो ने बताया है कि शारजाह-हैदराबाद उड़ान के दौरान उसके पायलट द्वारा तकनीकी खामी रिपोर्ट करने के बाद विमान को पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट डायवर्ट किया गया। एयरलाइन के अनुसार, यात्रियों को हैदराबाद लाने के लिए एक अन्य विमान कराची भेजा जा रहा है। इससे पहले, स्पाइसजेट की दिल्ली-दुबई उड़ान की 5 जुलाई को …
कराची। इंडिगो ने बताया है कि शारजाह-हैदराबाद उड़ान के दौरान उसके पायलट द्वारा तकनीकी खामी रिपोर्ट करने के बाद विमान को पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट डायवर्ट किया गया। एयरलाइन के अनुसार, यात्रियों को हैदराबाद लाने के लिए एक अन्य विमान कराची भेजा जा रहा है। इससे पहले, स्पाइसजेट की दिल्ली-दुबई उड़ान की 5 जुलाई को कराची में इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी।
एक बार फिर से इंडियो के विमान में तकनीकी खराबी का मामला सामने आया है, जिसके चलते विमान को पाकिस्तान के कराची में डायवर्ट किया गया। रिपोर्ट के अनुसार इंडिगो की फ्लाइट शारजाह से हैदराबाद जा रही थी, इसी दौरान विमान में पायलट को कुछ तकनीकी खराबी नजर आई और विमान को पाकिस्तान के कराची में लैंड कराना पड़ा। कराची एयरपोर्ट पर विमान को चेक किया गया। इंडिगो एयरलाइन कराची में दूसरा विमान भेजने की तैयारी कर रहा है। बता दें कि पिछले दो हफ्तों में भारतीय एयरलाइन के दूसरे विमान के साथ ऐसी घटना सामने आई है।
बता दें कि इससे पहले दिल्ली से वडोदरा जा रही इंडिगो की फ्लाइट को डायवर्ट किया गया था। विमान को गुरुवार की रात राजस्थान के जयपुर डायवर्ट किया गया था। विमान को डायवर्ट किए जाने की डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने जांच के आदेश दे दिए हैं। रिपोर्ट के अनुसार विमान में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसकी वजह से उनसे डायवर्ट करना पड़ा था।
एयरलाइंस की ओर से बयान जारी करके कहा गया था कि इंडिगो फ्लाइट 6ई-859 जोकि दिल्ली से वड़ोदरा जा रही थी उसे 14 जुलाई को जयपुर डायवर्ट किया गया। पायलट ने रूट के दौरान चेतावनी दी थी, जिसके बाद सुरक्षा के मद्देनजर विमान को जयपुर में आगे की जांच के लिए डायवर्ट किया गया था। सभी यात्री विमान में सुरक्षित हैं और उन्हें दूसरे वैकल्पिक विमान से आगे की यात्रा के लिए रवाना कर दिया गया है। बता दें कि इस तरह की पिछले कुछ दिनों में कई घटनाएं इंडिगो के सामने आ चुकी हैं।
ये भी पढ़ें : Corona Update: देश में लगातार तीसरे दिन 20 हजार से ज्यादा नए केस, 49 मरीजों की मौत