हैदराबाद आ रहे इंडिगो के विमान में तकनीकी खराबी, कराची में कराना पड़ा लैंड

हैदराबाद आ रहे इंडिगो के विमान में तकनीकी खराबी, कराची में कराना पड़ा लैंड

कराची। इंडिगो ने बताया है कि शारजाह-हैदराबाद उड़ान के दौरान उसके पायलट द्वारा तकनीकी खामी रिपोर्ट करने के बाद विमान को पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट डायवर्ट किया गया। एयरलाइन के अनुसार, यात्रियों को हैदराबाद लाने के लिए एक अन्य विमान कराची भेजा जा रहा है। इससे पहले, स्पाइसजेट की दिल्ली-दुबई उड़ान की 5 जुलाई को …

कराची। इंडिगो ने बताया है कि शारजाह-हैदराबाद उड़ान के दौरान उसके पायलट द्वारा तकनीकी खामी रिपोर्ट करने के बाद विमान को पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट डायवर्ट किया गया। एयरलाइन के अनुसार, यात्रियों को हैदराबाद लाने के लिए एक अन्य विमान कराची भेजा जा रहा है। इससे पहले, स्पाइसजेट की दिल्ली-दुबई उड़ान की 5 जुलाई को कराची में इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी।

एक बार फिर से इंडियो के विमान में तकनीकी खराबी का मामला सामने आया है, जिसके चलते विमान को पाकिस्तान के कराची में डायवर्ट किया गया। रिपोर्ट के अनुसार इंडिगो की फ्लाइट शारजाह से हैदराबाद जा रही थी, इसी दौरान विमान में पायलट को कुछ तकनीकी खराबी नजर आई और विमान को पाकिस्तान के कराची में लैंड कराना पड़ा। कराची एयरपोर्ट पर विमान को चेक किया गया। इंडिगो एयरलाइन कराची में दूसरा विमान भेजने की तैयारी कर रहा है। बता दें कि पिछले दो हफ्तों में भारतीय एयरलाइन के दूसरे विमान के साथ ऐसी घटना सामने आई है।

बता दें कि इससे पहले दिल्ली से वडोदरा जा रही इंडिगो की फ्लाइट को डायवर्ट किया गया था। विमान को गुरुवार की रात राजस्थान के जयपुर डायवर्ट किया गया था। विमान को डायवर्ट किए जाने की डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने जांच के आदेश दे दिए हैं। रिपोर्ट के अनुसार विमान में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसकी वजह से उनसे डायवर्ट करना पड़ा था।

एयरलाइंस की ओर से बयान जारी करके कहा गया था कि इंडिगो फ्लाइट 6ई-859 जोकि दिल्ली से वड़ोदरा जा रही थी उसे 14 जुलाई को जयपुर डायवर्ट किया गया। पायलट ने रूट के दौरान चेतावनी दी थी, जिसके बाद सुरक्षा के मद्देनजर विमान को जयपुर में आगे की जांच के लिए डायवर्ट किया गया था। सभी यात्री विमान में सुरक्षित हैं और उन्हें दूसरे वैकल्पिक विमान से आगे की यात्रा के लिए रवाना कर दिया गया है। बता दें कि इस तरह की पिछले कुछ दिनों में कई घटनाएं इंडिगो के सामने आ चुकी हैं।

ये भी पढ़ें : Corona Update: देश में लगातार तीसरे दिन 20 हजार से ज्यादा नए केस, 49 मरीजों की मौत

 

ताजा समाचार

कानपुर में जल निगम की लापरवाही आई सामने: नाले में बह रहा हजारों लीटर पानी, साउथ के हजारों लोग परेशान
कानपुर में 270 लोगों से ठगी में एक आरोपी गया जेल: संस्था की अध्यक्ष का साथ देना बताया
महाकुंभ के निमंत्रण पर अखिलेश यादव ने कसा तंज, कहा- यहा आस्था का विषय है, लोग आप से आते हैं...
कानपुर में एक बार फिर कार सवार गिरोह सक्रिय: आठ दुकानों में चोरी, पुलिस ने CCTV के आधार पर दो को हिरासत में लिया
बरेली में चलीं धाएं-धाएं गोलियां, मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार, दोनों पैर में लगी गोली
भाजपा ने रुद्रपुर से दिया विकास शर्मा को टिकट, अल्मोड़ा और हरिद्वार से इनको बनाया प्रत्याशी...