भारतीय सेना: यूपी के इन 13 जिलों में शुरू होगी अग्निवीर भर्ती रैली, जानिए क्या है तिथि
लखनऊ। भारतीय सेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए इस बार 13 जिलों से एक लाख से अधिक आवेदन आये हैं, आवेदन की संख्या को देखते हुए भर्ती रैली की तैयारियां लखनऊ मध्यकमान की ओर से शुरू होने जा रही हैं। 13 जनपदों के आकड़ों को जारी करते हुए बुधवार को लखनऊ मध्यकमान की ओर …
लखनऊ। भारतीय सेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए इस बार 13 जिलों से एक लाख से अधिक आवेदन आये हैं, आवेदन की संख्या को देखते हुए भर्ती रैली की तैयारियां लखनऊ मध्यकमान की ओर से शुरू होने जा रही हैं। 13 जनपदों के आकड़ों को जारी करते हुए बुधवार को लखनऊ मध्यकमान की ओर से बताया गया कि इस बार 1 लाख से अधिक युवाओं ने आवेदन 13 जिलों किए हैं।
ऐसे में अब भर्ती रैली की तैयारियां शुरू होने जा रही हैं। लखनऊ मध्यकमान के सेना प्रवक्ता शांतनु प्रताप सिंह ने बुधवार को अमृत विचार से बातचीत में कहा कि सेना भर्ती की रैली की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। समीक्षा भी हो चुकी है।
इन जिलों से युवाओं ने किए आवेदन
लखनऊ, गोंडा, उन्नाव, बाराबंकी, कन्नौज, औरैया, चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, महोबा, फतेहपुर, कानपुर देहात और कानपुर जिले शामिल हैं। आवेदन करने वाले युवाओं के लिए सेना की ओर से अपील जारी करते हुए कहा गया है कि किसी भी प्रकार से दलालों के चुंगल में न फंसे, जानकारी के लिए सेना की अधिकृत वेबसाइट को देखते रहें।
20 अक्टूबर से शुरू होगी भर्ती रैली
13 जिलों में भर्ती के लिए 20 अक्टूबर से भर्ती रैली शुरू की जायेगी। ये भर्ती रैली 10 नवंबर तक पूरी कर ली जायेगी। इस भर्ती रैली लिए जिलों के प्राशसनिक अधिकारियों को भी जानकारी भेज दी गई है।
यह भी पढ़ें:-सेना ने अग्निवीरों के वेतन के लिए 11 बैंकों के साथ किया समझौता