वीवीएस लक्ष्मण बन सकते हैं टीम इंडिया के हेड कोच, टीम के साथ जाएंगे इंग्लैंड

वीवीएस लक्ष्मण बन सकते हैं टीम इंडिया के हेड कोच, टीम के साथ जाएंगे इंग्लैंड

नई दिल्ली। टीम इंडिया के चीफ कोच राहुल द्रविड़ टेस्ट टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे। उसी दौरान साउथ अफ्रीका की टीम T20 सीरीज भारत आने वाली है। ऐसे में दिग्गज खिलाड़ी रहे वीवीएस लक्ष्मण को भारतीय क्रिकेट टीम की यूथ ब्रिगेड की कमान सौंपी जा सकती है। सिर्फ साउथ अफ्रीका ही नहीं वीवीएस …

नई दिल्ली। टीम इंडिया के चीफ कोच राहुल द्रविड़ टेस्ट टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे। उसी दौरान साउथ अफ्रीका की टीम T20 सीरीज भारत आने वाली है। ऐसे में दिग्गज खिलाड़ी रहे वीवीएस लक्ष्मण को भारतीय क्रिकेट टीम की यूथ ब्रिगेड की कमान सौंपी जा सकती है। सिर्फ साउथ अफ्रीका ही नहीं वीवीएस लक्ष्मण आयरलैंड और आगे आने वाली अन्य सीरीज में भी भारतीय क्रिकेट टीम को कोचिंग दे सकते हैं।

टीम इंडिया को आने वाले दो माह में दो अहम सीरीज खेलनी हैं। एक इंग्लैंड में टेस्ट और दूसरी अपने देश में T20 इंटरनेशनल की। इन दोनों सीरीज के लिए दो अलग-अलग टीमों की घोषणा होनी है। ऐसे में इन टीमों के साथ अलग-अलग कोचिंग स्टाफ भी होगा। खबर के मुताबिक, बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा है कि बर्मिंघम टेस्ट से पहले हमें 24 जून से लेस्टरशायर के खिलाफ वार्मअप मैच भी खेलना है। राहुल द्रविड टीम के साथ 15-16 जून को रवाना होंगे। ऐसे में हम लक्ष्मण से अफ्रीका और आयलैंड के खिलाफ टीम कोच करने को कहेंगे।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इन खिलाड़ियों को दिया जा सकता है आराम
अनुभवी रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और विकेटकीपर ऋषभ पंत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आराम दिया जा सकता है। ये सभी खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होंगे। घरेलू टी20 सीरीज में ओपनर ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, पेसर उमरान मलिक और जितेश शर्मा को मौका मिल सकता है। उमरान और जितेश आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। भारतीय टीम मेहमान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज 9 जून से खेलेगी।

ये भी पढ़ें : अब बंगाल टीम से कभी नहीं खेलेंगे ऋद्धिमान साहा, वाइफ रोमी मित्रा ने बताई वजह