Ind Vs Sa, 3rd ODI: तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने किए चार बदलाव, ये है प्लेइंग-11
केप टाउन। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। भारत ने तीसरे और आखिरी वनडे में रविवार को टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम में चार बदलाव किये गए हैं। सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, जयंत यादव, दीपक चाहर को एकादश में जगह मिली …
केप टाउन। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। भारत ने तीसरे और आखिरी वनडे में रविवार को टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम में चार बदलाव किये गए हैं। सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, जयंत यादव, दीपक चाहर को एकादश में जगह मिली है, जबकि रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार और वेंकटेश अय्यर को बाहर रखा गया है। दक्षिण अफ्रीका में भी एक बदलाव हुआ है और तबरेज शम्सी की जगह ड्वेन प्रिटोरियस को टीम में जगह दी गयी है।
दोनों टीमें :
भारत की प्लेइंग-11: 1 लोकेश राहुल (कप्तान), 2 शिखर धवन, 3 विराट कोहली, 4 श्रेयस अय्यर, 5 ऋषभ पंत (विकेटकीपर), 6 सूर्यकुमार यादव, 7 जयंत यादव, 8 दीपक चाहर, 9 प्रसिद्ध कृष्णा, 10 जसप्रीत बुमराह, 11 युज़वेंद्र चहल
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11: 1 क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), 2 यानेमन मलान, 3 तेम्बा बावुमा (कप्तान), 4 एडन मारक्रम, 5 रैसी वान डेर डुसेन , 6 डेविड मिलर, 7 एंडिले फेहुक्वायो, 8 सिसंडा मगाला 9 केशव महाराज, 10 सिसंडा मगाला, 11 ड्वेन प्रिटोरियस राज
आपको बता दें कि भारतीय टीम तीन वनडे मैच की सीरीज में 0-2 से पीछे चल रही है। पहले दोनों मैचों में टीम इंडिया की बैटिंग खराब रही, लेकिन बॉलिंग पर भी काफी सवाल खड़े हुए। यही वजह है कि बॉलिंग यूनिट को बदलने पर मजबूर होना पड़ा।