स्पा सेंटर की आड़ में हल्द्वानी में फलफूल रहा जिस्मफरोशी का धंधा, अब छह गिरफ्तार… देखें VIDEO

स्पा सेंटर की आड़ में हल्द्वानी में फलफूल रहा जिस्मफरोशी का धंधा, अब छह गिरफ्तार… देखें VIDEO

हल्द्वानी, अमृत विचार। हल्द्वानी में बहुमंजिला होटलों और शॉपिंग कॉम्पैक्स की चकाचौंध के बीच अनैतिक कार्यों से जुड़े संस्थानों की बाढ़ सी आ गई है। कहने को तो हल्द्वानी विकास कर रहा है लेकिन इस विकास के पीछे की काली सच्चाई भी किसी ने छुपी नहीं है। गली मुहल्लों और सड़क किनारे चकाचौंध भरे होर्डिंग …

हल्द्वानी, अमृत विचार। हल्द्वानी में बहुमंजिला होटलों और शॉपिंग कॉम्पैक्स की चकाचौंध के बीच अनैतिक कार्यों से जुड़े संस्थानों की बाढ़ सी आ गई है। कहने को तो हल्द्वानी विकास कर रहा है लेकिन इस विकास के पीछे की काली सच्चाई भी किसी ने छुपी नहीं है। गली मुहल्लों और सड़क किनारे चकाचौंध भरे होर्डिंग बैनर लगाए स्पा सेंटर अब जिस्मफरोशी का मुफीद ठिकाना बन रहे हैं।

देखें वीडियो: स्पा सेंटर की आड़ में हल्द्वानी में चल रहा जिस्मफरोशी का धंधा

कुछ दिन पहले ही राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने नैनीताल रोड स्थित प्लान बी स्पा और क्लाउड नाइन स्पा सेंटर में छापा मारकर गड़बड़ियां पकड़ी थीं। यहां छापे के दौरान कई युवतियां और ग्राहक बैकडोर से भागने में कामयाब हुए थे।

अब एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने हल्द्वानी के कमलुवागांजा रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास चल रहे मून लाइट स्पा सेंटर में छापा मारकर सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। सैक्स रैकेट से जुड़ी तीन महिलाओं, दो ग्राहक और स्पा सेंटर के संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सीओ ट्रैफिक विभा दीक्षित ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को लंबे समये से कमलुवागांजा रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास चल रहे मून लाइट स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट की खबर मिल रही थी। पुलिस को मौके पर तमाम आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है।

पकड़ी गई महिलाओं में एक दिल्ली, दूसरी पश्चिमबंगाल और तीसरी गुड़गांव की है। महिलाओं में एक को उसके पति ने छोड़ दिया है, दूसरी विधवा है और तीसरी तलाकशुदा है। जांच में सामने आया कि स्पा सेंटर का संचालक व्हाट्सएप के जरिये ग्राहकों की बुकिंग करता था। व्हाट्सएप पर ही लड़कियों की फोटो भेजी जाती थी और गूगल पे के जरिए ग्राहकों से पेमेंट लिया जाता था। जबकि महिलाओं को 10 हजार वेतन के साथ काम के हिसाब से अतिरिक्त भुगतान भी करता था।

बताते चलें कि हल्द्वानी में पिछले कुछ सालों से स्पा सेंटरों की बाढ़ सी आ गई है। सूत्रों की मानें तो कई स्पा सेंटर संचालक सेटिंग के खेल में भी माहिर हैं यही वजह है कि वह बेखौफ होकर इस धंधे को अंजाम दे रहे हैं।

ताजा समाचार

हरियाणा: नूंह में दर्दनाक हादसा, श्रद्धालुओं से भरी बस में आग लगने से आठ लोगों की जिंदा जलकर मौत, कई झुलसे
ओडिशा में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनाना हमारा परम लक्ष्य: CM भजनलाल
CM स्टालिन ने सिब्बल को बार एसोसिशएन का अध्यक्ष चुने जाने पर दी बधाई, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कही ये बात...
18 मई का इतिहास: आज ही के दिन ‘स्माइलिंग बुद्धा’ ने भारत को परमाणु संपन्न देशों की कतार में किया था खड़ा, जानें प्रमुख घटनाएं
अब बरेली के इस गांव में ले पाएंगे छुट्टियों का मजा! बनेगा ईको टूरिज्म विलेज...मिलेंगी ये सुविधाएं
Bareilly News: जागरूकता से जीती मंडल के 69 गांवों में टीबी से जंग