ICC Men’s T20I Cricketer of The Year: मोहम्मद रिजवान बने साल के सर्वश्रेष्ठ टी-20 क्रिकेटर, 2021 में 73.66 की औसत से बनाए रन

ICC Men’s T20I Cricketer of The Year: मोहम्मद रिजवान बने साल के सर्वश्रेष्ठ टी-20 क्रिकेटर, 2021 में 73.66 की औसत से बनाए रन

दुबई। पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को रविवार को 2021 में शानदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी का साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष टी20 क्रिकेटर चुना गया। पाकिस्तान के इस सलामी बल्लेबाज ने 2021 में खेल के सबसे छोटे प्रारूप में शानदार प्रदर्शन किया। रिजवान ने सिर्फ 29 मैच में 73.66 की औसत और 134.89 के …

दुबई। पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को रविवार को 2021 में शानदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी का साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष टी20 क्रिकेटर चुना गया। पाकिस्तान के इस सलामी बल्लेबाज ने 2021 में खेल के सबसे छोटे प्रारूप में शानदार प्रदर्शन किया। रिजवान ने सिर्फ 29 मैच में 73.66 की औसत और 134.89 के स्ट्राइक रेट के साथ 1,326 रन बनाए। बल्ले से शानदार प्रदर्शन के अलावा रिजवान ने विकेट के पीछे भी प्रभावित किया और उन्होंने पाकिस्तान को टी20 विश्व कप 2021 के सेमीफाइनल में जगह दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

Image

रिजवान टूर्नामेंट के तीसरे शीर्ष स्कोरर रहे थे। उन्होंने 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लाहौर में अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक भी जड़ा और कराची में वेस्टइंडीज के खिलाफ साल के अंतिम टी20 मुकाबले में 87 रन की पारी खेली। अगले साल एक और टी20 विश्व कप होना है और ऐसे में पाकिस्तान को उम्मीद होगी कि रिजवान इस प्रदर्शन को जारी रखेंगे। रिजवान ने टी20 विश्व कप के पहले मुकाबले में भारत के खिलाफ 55 गेंद में नाबाद 79 रन भी बनाए थे जिससे पाकिस्तान ने इस चिर प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ इस वैश्विक टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की थी।

मोहम्मद रिजवान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था। वह टी-20I फॉर्मेट के एक कैलेंडर ईयर में एक हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने थे। उनसे पहले ये कारनामा कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया था।

ताजा समाचार

UP में मिला HMPV का पहला संदिग्ध मरीज, लखनऊ में 60 साल की महिला हुई पॉजिटिव
Bareilly: उत्तरायणी मेले का सीएम धामी ने किया शुभारंभ, सांस्कृतिक झांकियों ने बांधा समां
Kanpur Weather: तेज पहाड़ी हवाएं आईं, गलनभरी सर्दी लाईं, अभी नहीं मिलेगी राहत, इस दिन शहर में बारिश की संभावना...
INDW vs WIW : वनडे श्रृंखला में भारतीय महिला टीम की नजरें जीत की लय कायम रखने पर, स्मृति मंधाना करेंगी कप्तानी
Kanpur में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत: कई दिनों से घर से लापता था, पेड़ पर लटकता मिला शव
केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा- केंद्र की OBC लिस्ट में शामिल हो जाट समुदाय