कनाडा में फियोना तूफान से भारी नुकसान, 660 मिलियन कनाडाई डॉलर की बीमाकृत की हुई क्षति

कनाडा में फियोना तूफान से भारी नुकसान, 660 मिलियन कनाडाई डॉलर की बीमाकृत की हुई क्षति

ओटाव। कनाडा में फियोना तूफान के कारण 660 मिलियन कनाडाई डॉलर (लगभग 528 मिलियन अमेरिकी डॉलर) बीमाकृत क्षति हुई है। कनाडा के बीमा कार्यालय ने यह जानकारी दी। बीमा कार्यालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कैटास्ट्रोफ इंडिसेस एंड क्वांटिफिकेशन इंक से “ रिकॉर्ड-ब्रेकिंग ” प्रारंभिक अनुमानों का हवाला देते हुए कहा कि फियोना अटलांटिक कनाडा …

ओटाव। कनाडा में फियोना तूफान के कारण 660 मिलियन कनाडाई डॉलर (लगभग 528 मिलियन अमेरिकी डॉलर) बीमाकृत क्षति हुई है। कनाडा के बीमा कार्यालय ने यह जानकारी दी। बीमा कार्यालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कैटास्ट्रोफ इंडिसेस एंड क्वांटिफिकेशन इंक से “ रिकॉर्ड-ब्रेकिंग ” प्रारंभिक अनुमानों का हवाला देते हुए कहा कि फियोना अटलांटिक कनाडा में मौसम की अब तक की सबसे महंगी और बीमाकृत संरचनाओं को हुए नुकसान के मामले में दसवीं सबसे बड़ी घटना है।

विज्ञप्ति के अनुसार कई प्रभावित निवासी उच्च जोखिम वाले बाढ़ क्षेत्रों में होने के कारण उन्हें आवासीय बाढ़ बीमा कवरेज उपलब्ध नहीं होने से आपदा की अधिकांश लागत सरकार द्वारा वहन की जाएगी। अटलांटिक कनाडा के बीमा ब्यूरो के उपाध्यक्ष अमांडा डीन ने कहा “ हम तूफान के कारण हुए नुकसान को देखना शुरु करते है तो हमें पुनर्निमाण करने के लिए बहुत कुछ करने की आवश्यकता है।”

ये भी पढ़ें:- भारत के खिलाफ बयान देना ब्रिटिश गृह मंत्री को पड़ा भारी, पद से दिया इस्तीफा