Cannes 2022: हेली शाह ने पैंटसूट में दिए ग्लैमरस पोज, लेटेस्ट फोटोज देखकर कहेंगे WOW
मुंबई। फ्रांस में आयोजित 75वां कांस फिल्म फेस्टिवल में प्रसिद्ध हस्तियां रेड कारपेट पर अपने जलवे बिखेरते नजर आ रही हैं। ‘स्वरागिनी’ एक्ट्रेस हेली शाह भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में ग्लैमर का तड़का लगाने पहुंची हैं। कान्स में अपने डेब्यू के बाद से ही हेली लगातार लाइम लाइट में हैं। कान्स से वो हर रोज …
मुंबई। फ्रांस में आयोजित 75वां कांस फिल्म फेस्टिवल में प्रसिद्ध हस्तियां रेड कारपेट पर अपने जलवे बिखेरते नजर आ रही हैं। ‘स्वरागिनी’ एक्ट्रेस हेली शाह भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में ग्लैमर का तड़का लगाने पहुंची हैं। कान्स में अपने डेब्यू के बाद से ही हेली लगातार लाइम लाइट में हैं। कान्स से वो हर रोज अपनी नई लुक की तस्वीरें शेयर कर रही हैं।
हेली शाह ने कान्स फिल्म फेस्टिवल के 75वें संस्करण में अपने लुक की कुछ नई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसे देख फैंस की सांसे रुक गई हैं।
अपने डे आउट के लिए, हेली शाह ने एक ब्लैक एंड व्हाइट पैंटसूट चुना, जिसके साथ एक लंबी रेल जुड़ी हुई थी।
हेली शाह पर ये पैंटसूट काफी सुंदर लग रही है। एक्ट्रेस ने इसके साथ बालों को खुला रखा। हालांकि उन्होंने इन्हें हल्का कर्ल किया था।
वहीं, मेकअप की बात करें एक्ट्रेस ने बेहद सिंपल और एलिगेंट मेकअप को इस आउटफिट के साथ चुना।
अपनी शेयर करते हुए, हेली लिखा: “धूप से भरी आत्मा। मेरे पोस्टर लॉन्च के लिए शांतनु-निखिल द्वारा इस ड्रेस को पहनने से बेहतर क्या हो सकता है। इस ड्रेस से प्यार हो गया जब मैंने इसे देखा।”