हरदोई: तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक की टक्कर से युवक की हुई मौत

हरदोई: तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक की टक्कर से युवक की हुई मौत

हरदोई। सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद वाहनों की रफ्तार पर रोक नहीं लग पा रही है। तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक की टक्कर से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा युवक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार थाना मल्लावां के ग्राम बांसा निवासी 18 साल के सफी पुत्र …

हरदोई। सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद वाहनों की रफ्तार पर रोक नहीं लग पा रही है। तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक की टक्कर से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा युवक घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार थाना मल्लावां के ग्राम बांसा निवासी 18 साल के सफी पुत्र जाकिर और फैज पुत्र इस्लाम 16 साल के मोटरसाइकिल से सिलेंडर लेने मल्लावा जा रहे थे। तभी ग्राम नयागांव के पास तेज गति में आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे सफी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि फैज को परिजन इलाज के लिए लखनऊ लिए गए। घटना की खबर मिलते ही दोनों युवकों के घरों में कोहराम मच गया है।

बताते चलें तेज गति में चल रहे वाहनों को नियंत्रित गति करने में चलाने के लिए सरकार कई बार प्रयास करती है। तमाम गोष्ठियों का आयोजन वाहन चालकों के लिए होता है जिसमें उन्हें नियंत्रित करने में वाहन चलाने के निर्देश दिए जाते हैं। सड़क सुरक्षा सप्ताह जैसे कई आयोजन वाहनों की रफ्तार धीमी करने के लिए होते रहते  हैं। लेकिन अंधाधुंध गति से चल रहे वाहन आए दिन किसी न किसी घटना को अंजाम देते हैं।

सीतापुर: अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत, पांच घायल

जिले में बीते चौबीस घंटो के दौरान सड़क हादसों की चार घटनाएं हुईं। इन घटनाओं में एक महिला सहित चार लोगों की जान चली गई, जबकि तीन महिलाओं सहित पांच लोग घायल हो गए। घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। यह घटनाएं अटरिया, संदना, पिसावां व महोली कोतवाली इलाके में हुई हैं। संबंधित थानों की पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- सीतापुर: अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत, पांच घायल