सीतापुर: अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत, पांच घायल

सीतापुर: अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत, पांच घायल

सीतापुर। जिले बीते चौबीस घंटो के दौरान सड़क हादसों की चार घटनाएं हुईं। इन घटनाओं में एक महिला सहित चार लोगों की जान चली गई, जबकि तीन महिलाओं सहित पांच लोग घायल हो गए। घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। यह घटनाएं अटरिया, संदना, पिसावां व महोली कोतवाली इलाके में हुई हैं। …

सीतापुर। जिले बीते चौबीस घंटो के दौरान सड़क हादसों की चार घटनाएं हुईं। इन घटनाओं में एक महिला सहित चार लोगों की जान चली गई, जबकि तीन महिलाओं सहित पांच लोग घायल हो गए। घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। यह घटनाएं अटरिया, संदना, पिसावां व महोली कोतवाली इलाके में हुई हैं। संबंधित थानों की पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

महोली कोतवाली इलाके के कटिघरा गांव निवासी चालीस वर्षीय मुन्नी देवी अपनी ननद वीना सिंह सहित पति के साथ बाइक पर सवार होकर क्षेत्र के ही नेवादा गांव जा रही थी। जैसे ही यह लोग बाइक पर सवार होकर गांव के बाहर निकले, वैसे ही ट्रैक्टर ट्राली को ओवर टेक करते समय हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में मुन्नी देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसी ननद घायल है। उसका पति हादसे में सुरक्षित है। जख्मी वीना को जिला अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस को भी घटना से अवगत करा दिया गया है। इसके अलावा संदना इलाके के गोपामऊ गांव निवासी चालीस वर्षीय चंद्रभाल पैदल ही संदना बाजार को गया था। वहां से घर वापस जा रहा था। तभी संदना पुलिया के पास मिश्रिख की ओर से जा रहे ट्रक ने उसे रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एसओ फतेह सिंह का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह पिसावां इलाके के दिलावलपुर गांव निवासी पच्चीस वर्षीय विजय पाल अपने बुजुर्ग पिता सालिगराम को लेकर पिसावां दवा लेने गया था।

वहां से वह वापस बाइक से अपने घर जा रहा था। बताते हैं कि मंगलवार की शाम जब वह अपने गांव के करीब पहुंचा, तभी सामने जा रहे रामकोट इलाके के मैनासी सरैंया गांव निवासी बाइक सवार रामबरन से टक्कर हो गई। दोनों बाइकों में टक्कर होने से विजय पाल गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए ले जाया जा रहा था। तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। हादसे में उसके पिता को हल्की चोटे आई हैं। जबकि टक्कर मारने वाला दूसरा बाइक सवार रामबरन पुलिस हिरासत में है। इसी तरह अटिरया इलाके के कोड़रिया गांव निवासी पच्चीस वर्षीय रमन सिंह पुत्र स्वराज सिंह देर रात बाइक से कहीं जा रहा था। इस बीच जब वह नेशनल हाइवे पर अटरिया इलाके के बलवंतपुर गांव के पास पहुंचा, तभी वहां पहले से खड़े एक ट्रक में उसकी बाइक जा घुसी। हादसे में रमन सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने घायल को युवक को फौरन सीएचसी सिधौली पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा सिधौली इलाके में हाइवे पर जयपालपुर के पास एक टैम्पो में बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार अटरिया के उनसिया गांव निवासी चालीस वर्षीय सुमन व पैंतालीस वर्षीय संगीता घायल हो गईं। दूसरा हादसा सिधौली मिश्रिख मार्ग पर हुआ। जिसमें टैम्पो की टक्कर से क्षेत्र के ही बखूरी गांव निवासी बाइक सवार बुजुर्ग सकटू घायल हो गया। इन तीनों घायलों को सिधौली सीएचसी से लखनऊ रेफर किया गया है। पुलिस को भी सूचना दे दी गई है।

यह भी पढ़ें:-चुनावी मोड में आया लखनऊ विकास प्राधिकरण, अवैध निर्माणों पर कार्रवाई ठप

ताजा समाचार